बिहार के विधायक पटना के सिनेमघार में The Kashmir Files मुफ्त में देखेंगे, जाने क्या है तैयारी

देशभर में इस समय द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) पर लगातार चर्चा जारी है। इस फिल्म को लेकर देश दो गुटों में विभाजित नजर आ रहा है, जहां कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं तो वही समाज का एक तबका इस फिल्म का विरोध करता भी नजर आ रहा है। इस फिल्म को देशभर के कई सिनेमाघरों में टैक्स फ्री (The Kashmir Files Tex Free) कर दिया गया है।

The Kashmir Files Free

बिहार सदन में गूंजा ‘द कश्मीर फाइल्स’

वह इस फिल्म को लेकर बिहार में भी राजनीति (Bihar Politics On The Kashmir Files) शुरू हो गई है। एक तरफ भाजपा इस फिल्म के बहाने कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर लगातार विरोधियों पर हमलावर है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी भाजपा पर धार्मिक उन्माद फैला राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगा रहा है। इस कड़ी में अब बिहार सरकार (Bihar Government) के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर  प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने यह घोषणा कर दी है कि बिहार में कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री होगी।

The Kashmir Files Free

whatsapp channel

google news

 

बिहार के विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो

वही कश्मीर फाइल्स को लेकर चल रही उठापटक के बीच भाजपा विधायकों ने इस फिल्म को दिखाने की मांग की है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि 25 मार्च को द कश्मीर फाइल्स का पटना के सिने पोलिस में स्पेशल शो होगा। इस आयोजन में बिहार विधानमंडल के तमाम सदस्यों को मुफ्त में यह फिल्म दिखाई जाएगी। इसके लिए सदन के तमाम सदस्यों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

The Kashmir Files

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति फिल्म पर और ज्यादा गरमा गई है। इस मुद्दे पर आरजेडी, कांग्रेस एमआईएम सहित वामदलों ने विधायक को फिल्म दिखाने से मना कर दिया है। वहीं जेडीयू और भाजपा के विधायक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Share on