Bihar IAS posting: बिहार में 10 IAS की हुई पोस्टिंग, टॉपर शुभम कुमार को मिला यह जिला, देखें लिस्ट

Bihar IAS posting: बिहार के 10 अनुमंडल में नए एसडीओ की तैनाती कर दी गई है। सभी 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और 2021 बैच में पहला स्थान लाने वाले शुभम कुमार को बाढ़ के एसडीओ के रूप में तैनात किया गया है।

Bihar IAS posting- देखिए एसडीओ के पूरी लिस्ट

प्रवीण कुमार को नालंदा के हिलसा का SDO बनाया गया है, अनिल बसाक को रोहतास के बिक्रमगंज, निशा को पूर्वी चंपारण के सिकरहना, शैलजा पांडेय को अररिया के फारबिसगंज, शिवाक्षी दीक्षित को पूर्वी चंपारण के रक्सौल, अपूर्वा त्रिपाठी को वैशाली के महुआ, सारा अशरफ को गया के शेरघाटी, सूर्यप्रताप सिंह को डेहरी आन सोन व आकाश चौधरी को समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल मे SDO के रूप में तैनात किया गया है।

2020 के टॉपर है शुभम कुमार

बता दे की शुभम कुमार 2020 में नंबर वन स्थान प्राप्त किए थे। वह कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं। 2018 में उन्होंने आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की और 2019 में यूपीएससी में उन्होंने 290 रैंक प्राप्त किया।

जानिए कौन है शैलजा पांडे

शैलजा पांडे के पिता ऊर्जा निगम में मुख्य अभियंता है और उनका नाम दीप पांडे है वहीं उनकी मां नैनीताल आयुर्वेद अस्पताल की चिकित्सक जिसका नाम शोभा पांडे है। कलेजा पांडे ने 266 रैंक के साथ 2019 में परीक्षा पास की। फिर उन्होंने 2020 में 61वीं रैंक पास की।

whatsapp channel

google news

 

जानिए कौन है अपूर्व त्रिपाठी

अपूर्व त्रिपाठी गोरखपुर की रहने वाली है। 2021 में उन्होंने यूपीएससी में 68वीं रैंक हासिल की। उन्होंने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से पूरी की है। शुरू से ही वह पढ़ने में काफी तेज थी और वह यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए काफी मेहनत की है।

Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स

ये भी पढ़ें- जाने कब मिलेगा बीपीएससी शिक्षकों का सैलरी? सैलरी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जाने यहां

Share on