खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या आ रहे हैं रामलाल, गर्भगृह की अद्भुत तस्वीरे आई सामने, देखे यहां

Ram Mandir: 500 सालों का इंतजार खत्म होने वाला है और अब रामलला अयोध्या पधारने वाले हैं। तेजी से राम मंदिर के निर्माण का कार्य हो रहा है और 22 जनवरी 2024 को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी को आखिरी रूप दिया जाएगा। राम मंदिर के निर्माण की योजना को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पूरा कराया गया है।

Ram Mandir: 2019 में आया था ऐतिहासिक निर्णय

साल 2019 में श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में एक ऐतिहासिक फैसला आया था। इसके बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया और राम मंदिर के निर्माण की योजना तैयार की। ट्रस्ट शानदार तरीके से राम मंदिर का निर्माण कर रहा है।

Also Read:2024 Rashifal: 2024 में इन राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी नारायण की कृपा, होगी धन की बारिश, जानिए डीटेल्स

Ram Mandir :शानदार तरीके से हो रहा है राम मंदिर का निर्माण

राम जन्मभूमि पर बना रहे भव्य मंदिर का निर्माण मुख्य रूप से राजस्थान के मिर्जापुर और बंसी पहाड़पुर के गुलाबी बलुआ पत्थर और नक्कसीदार संगमरमर से हो रहा है। इसके अलावा इसमें 17000 ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है जिनमें से प्रत्येक का वजन 2 टन है।

whatsapp channel

google news

 

अनंत काल के लिए हो रहा है राम मंदिर का निर्माण

राम मंदिर के निर्माण के लिए विशेषज्ञों से सलाह ली गई है और इसमें साधारण सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है। आईआईटी चेन्नई के परामर्श के बाद रखी गई नीव 12 मीटर गहरी है और नीव को दोबारा भरने में इस्तेमाल की गई मिट्टी 28 दिनों में पत्थर में तब्दील हो जाती है। नीव में टोटल 47 परते बिछाई गई है।

अभी दो चरणों में बाकी है निर्माण का कार्य

Ram mandir

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्रा ने पहले चरण यानी कि ग्राउंड फ्लोर जहां गर्भ गृह स्थित है वहां का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया है। दूसरे चरण में पहली और दूसरी मंजिल सभी भीटी चित्र और प्रतिमा निर्माण कार्य निकली कुर्सी और लगभग 360 विशाल स्तंभों पर नक्काशी कराया जाना है।

गर्भ गृह की कुछ शानदार तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर हर कोई हैरान है। इसे अंदर तरीके से तैयार किया गया है और इसमें कई तरह की खास बातें देखने को मिल रही है। राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील किया है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम मंदिर नहीं आए बल्कि घर में रहकर ही दीप जलाएं।

Share on