आपके भी फ्रीजर में बन जाता है बर्फ का पहाड़ तो ऐसे चुटकियों मे करें छू-मंतर, वरना हो जाएगा फ्रिज खराब

Fridge care tips hindi: कई बार ऐसा होता है कि फ्रीजर में बर्फ की मोटी मोटी पहाड़ बन जाती है। ऐसे में हमें परेशानी होने लगती है। ठंड हो या गर्मी फ्रिज घर में सालों साल चलती रहती है। खाने के समान को फ्रेश रखने के लिए घर में फ्रिज रखना जरूरी है। जब फ्रिज में खूब ज्यादा बर्फ जमने लगती है तो ठंडक कम होने लगती है। इसलिए जरूरी यह है कि हम कुछ बातों का खास ख्याल रखें और ऐसा होने से रोके। तो आईए जानते हैं कैसे रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर में बर्फ जमा होने से रोका जा सकता है।

बार-बार नहीं खोलें फ्रिज का दरवाजा: Fridge care tips hindi

फ्रिज को ठीक रखने के लिए जरूरी है कि आप फ्रिज और फ्रीजर के अंदर नमी नहीं जाने दे। ऐसा करने का सबसे आसान तरीका यह है कि दिन के दौरान अपने फ्रीजर का दरवाजा आपको बार-बार नहीं खोलना चाहिए। क्योंकि हर बार आप ऐसे दरवाजा खोलते हैं तो गर्म हवा अंदर जाती है और ठंडी हवा के साथ मिलकर नमी पैदा करने लगती है जो बाद में बर्फ में बदल जाता है।

ये भी पढ़ें- ये हैं 2023 की HDR कैमरा जैसे वाले स्मार्टफोंस, सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलता है तगड़ा कैमरा

अपने फ्रीजर के दरवाजे को बार-बार न खोलने के अलावा यह भी देखना जरूरी है कि दरवाजे का रबड़ एयर टाइट हो। रबर टाइट नहीं होने की वजह से भी फ्रिज खराब हो सकता है।

whatsapp channel

google news

 

सही टेंपरेचर सेट करें: अगर आपके फ्रीजर में बार-बार बर्फ जमा हो रहा है तो जरूरी है कि आप सही टेंपरेचर सेट करें। टेंपरेचर सही नहीं होने की वजह से भी फ्रीजर में काफी ज्यादा बर्फ जमने लगता है।

Also Read:  Sony ने लांच किया POCKET AC, कहीं भी पहनकर घूम सकेंगे इसे , कीमत मात्र इतना

समय-समय करें साफ और डीफ्रॉस्ट 

फ्रिज को लंबे समय तक एक यूज करने के लिए अपने फ्रीजर को नियमित रूप से साफ करते रहे। बर्फ को जमने से रोकने के लिए फ्रीजर को रेगुलरली साफ करना और उसे डीफ्रॉस्ट करना काफी जरूरी है। इससे फ्रीजर मे जमी बर्फ छू-मंतर हो जाएगा।

कैसे करे फ्रिज को डीफ्रॉस्ट 

अपने फ्रीजर को डीफ्रॉस्ट करने के लिए सबसे पहले फ्रिज का सारा खाना निकाल कर आईबॉक्स में डाल दे। फिर फ्रीजर मे लगे डीफ्रॉस्ट बटन को दबा दें। अपने फ्रीजर को पूरी तरह से ड्रिफास्ट करने के लिए फ्रिज को 1 घंटे के लिए बंद कर दे।

Share on