जाने कब मिलेगा बीपीएससी शिक्षकों का सैलरी? सैलरी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जाने यहां

BPSC teacher salary update: बीएससी के द्वारा सेलेक्ट हुए नए शिक्षकों को नवंबर 2023 महीने के वेतन के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक से इसको लेकर उनकी अनुपस्थिति की विवरण मांगी है ताकि उन्हें नवंबर महीने के वेतन का भुगतान किया जा सके।

प्रधानाध्यापक को ऐसे शिक्षकों के आधार कार्ड पैन कार्ड की प्रति और बैंक खाता के साथ अनुपस्थित विवरण 8 दिसंबर तक जरा कार्यालय में उपलब्ध कराना था। सरकार नवनियुक्त शिक्षकों की सैलरी की प्रक्रिया शुरू करती है।

BPSC teacher salary update: दूसरी चरण में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षाएं हुई शुरू

  • बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षक भर्ती आयोजन कल 7 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर 2023 तक रहेगा।
  • अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ लेकर जा सकते हैं, जिसे परीक्षा के दौरान विक्षक का साइन करके उनको सुपुर्द करना होगा।
  • अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से कम से कम एक घंटा पहले अपने उपस्थिति सुनिश्चित करें।
  • एग्जाम सेंटर एक घंटा पहले बंद हो जाएगा और उम्मीदवारों को इसके बाद किसी भी तरह की एंट्री नहीं मिलेगी।
  • एग्जाम के समय अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड पहचान पत्र भी लेकर जाए।

Also Read: बिहार बोर्ड ने जारी किया दसवीं परीक्षा का टाइम टेबल, देखिए पूरा शेड्यूल

एग्जाम के बाद जल्द जारी कर दिया जाएगा आंसर की

बिहार सेकंड फेज शिक्षक भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद जल्दी आंसर की रिलीज कर दिया जाएगा। 15 दिसंबर 2023 को एग्जाम समाप्त होने के बाद आयोग कुछ दिनों के भीतरी अस्थाई उत्तर कुंजी को रिलीज कर देगा जिससे अभ्यर्थी अपने स्कोर का अनुमान लगा पाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बोधगया में पहली बार शुरू हो रहा है हेलीकॉप्टर सेवा, आसमान से लीजिये एरियल व्यू का मज़ा; जानिए किराया

Share on