बिहार का गया पर्यटन के मानचित्र पर छाया, जिले के इन दो जगहों पर रोपवे निर्माण को सरकार से मिली हरी झंडी

बिहार सरकार (Bihar Government) इन दिनों प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर खासा ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में गया जिले को दो रोप-वे (Ropeway At Two Places In Gaya Approved) की सौगात मिली है। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitsh Kumar) की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) आयोजित हुई, जिसमें गया जिले में दो रोप-वे निर्माण पर मुहर लगी। सीएम के नेतृत्व में मंगलवार को खत्म हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि जिले के ढुंगेश्वरी पहाड़ (Dhungeshwari Hills) पर 16.76 करोड़ की राशि खर्च कर एवं ब्रह्मयोनि पर्वत (Brahmayoni Parvat) पर 8.67 करोड़ खर्च कर रोप-वे का निर्माण किया जाएगा।

गया को मिली रोप-वे की सौगात

इन दोनों पर्वत पर रोप-वे का निर्माण हो जाने से गया जिले के पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा, इसके साथ ही घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ढुंगेश्वरी एवं ब्रह्मयोनि पर्वत पर रूप में निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के सुप्रीमो गोपाल प्रसाद पटवा और गया कि पार्षद प्रमिला देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है।

whatsapp channel

google news

 

पर्यटन के लिहाज से बदली गया की तस्वीर

इस दौरान उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई, जिसमें 10,000 दिव्यांग जनों को बैटरी से चलने वाली ट्राईसाइकिल वितरित करने पर मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि गया जिले में ब्रह्मयोनि और ढुंगेश्वरी पहाड़ पर रुक गए निर्माण हेतु राशि आवंटित किए जाने से जिले के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के प्रति धन्यवाद प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी और पर्यटन के लिहाज से यह फैसला कारगर साबित होगा। बता दे कि पिछले कुछ समय से राज्य की नीतीश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काफी काम कर रही है। पिछले दिनों ही बेतिया में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का उद्घाटन किया भी गया।

Share on