तेजस्वी यादव ने NMCH के अधीक्षक को किया सस्पेंड, IMA ने बुलाई आपात बैठक, जाने वजह

Tejashwi Yadav Suspended NMCH Superintendent: बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। उन्होंने जब से पद संभाला है वह लगातार एक के बाद एक बड़े और कड़े फैसले लेते नजर आ रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने गुरुवार को एक ऐसा फैसला लिया, जिसकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। दरअसल गुरुवार को वह नालंदा मेडिकल कॉलेज (Nalanda Medical Collage) का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके बाद वहां की अव्यवस्था देखकर तेजस्वी यादव का पारा चढ़ गया। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए अधीक्षक डॉ विनोद कुमार (NMCH Superintendent Vinod Kumar) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया।

NMCH के अधीक्षक को किया सस्पेंड

तेजस्वी यादव के इस फैसले को लेकर अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भड़का हुआ नजर आ रहा है। एसोसिएशन ने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए आपात बैठक भी बुला ली है। ऐसे में यह तो साफ है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव गुरुवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान शाम को अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को उन्होंने निलंबित करने के आदेश दे दिए। तेजस्वी यादव द्वारा अचानक से लिए गए इस फैसले के कारण IMA भड़का हुआ है। यही वजह है कि उसने इस मामले में आपातकालीन बैठक बुलाते हुए तेजस्वी यादव के इस फैसले पर सवाल उठाने का फैसला कर लिया है।

तेजस्वी यादव ने क्यों किया अधीक्षक को निलंबित

एनएमसीएच अधीक्षक विनोद कुमार सिंह को तेजस्वी यादव द्वारा तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का मामला इस समय खासा गर्माया हुआ है। बता दें कि अधीक्षक विनोद कुमार सिंह पर यह कार्रवाई लापरवाही बरतने और अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन न करने के चलते ली गई है। प्रशासनिक क्षमताओं और विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने के चलते तेजस्वी यादव द्वारा उन्हें निलंबित किया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on