बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखे, यहां देखें किस दिन किस बिषय की है परीक्षा

Bihar Board 10th and12th Exam time table: बिहार बोर्ड की ओर से 10वी मैट्रिक और 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 को लेकर बड़ी जानकारी साझा की गई है। इस दौरान डेटशीट के साथ-साथ परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच होगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी के बीच होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट 9:30 से 12:45 तक होगी और दूसरी शिफ्ट 1:45 से 5:00 बजे तक रहेगी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे मार्च और अप्रैल में जारी किए जाएंगे।

बिहार इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की तारीखे और शेड्यूल

  • 1 फरवरी- पहली पाली में गणित, दूसरी पाली में हिंदी
  • 2 फरवरी- पहली पाली में भौतिक, दूसरी पाली में अंग्रेजी
  • 3 फरवरी- पहली पाली में रसायन शास्त्र और भूगोल, दूसरी पाली में फाउंडेशन कोर्स
  • 4 फरवरी- पहली पाली में अंग्रेजी (विज्ञान-वाणिज्य), दूसरी पाली में इतिहास
  • 6 फरवरी- पहली पाली में जीव विज्ञान रसायन शास्त्र, दूसरी पाली में बिजनेस स्टडी
  • 7 फरवरी- पहली पाली में हिंदी (विज्ञान वाणिज्य), दूसरी पाली में अर्थशास्त्र कला और वाणिज्य
  • 8 फरवरी- पहली पाली में अनिवार्य भाषा कला (विज्ञान-वाणिज्य), दूसरी पाली में मनोविज्ञान इंटरपेन्यरशिप
  • 9 फरवरी- पहली पाली में संगीत, कृषि दूसरी पाली में गृह विज्ञान
  • 10 फरवरी-  पहली पाली में समाजशास्त्र और अकाउंटेंसी, दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस योगा और मल्टीमीडिया
  • 11 फरवरी- पहली पाली में अतिरिक्त विषयस दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तारीखें और शेड्यूल

  • 14 फरवरी- 1 पाली में गणित, दूसरी पाली में गणित
  • 15 फरवरी- पहली पाली में विज्ञान, दूसरी पाली में विज्ञान
  • 16 फरवरी- पहली पाली में सामाजिक विज्ञान, दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान
  • 17 फरवरी- 1 पाली में अंग्रेजी, दूसरी पाली में अंग्रेजी
  • 20 फरवरी- पहली पाली में मातृभाषा, दूसरी पाली में मातृभाषा
  • 21 फरवरी- पहली पाली में वित्तीय मातृभाषा, दूसरी पाली में द्वितीय मातृभाषा
  • 22 फरवरी- एच्छिक विषय, दूसरी पाली में एच्छिक विषय
Share on