Bigg Boss की विनर दिव्या अग्रवाल हॉस्पिटल में पोछा लगाते आई नजर, दशा देखकर लोगों को हुआ ताज्जुब 

बिग बॉस ओटीटी समाप्त हो चुका है और अब जल्द ही सलमान खान के बिग बॉस के अगले सीजन की शुरुआत होने वाली है। इन सभी खबरो के बीच एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है जिसे देखकर सभी को ताज्जुब हो रहा है। बिग बॉस की एक विनर की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लोग ये समझ ही नहीं पा रहे कि आखिर उनका ये हाल हुआ कैसे। फोटो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि इनका ऐसा रूप बनाया किसने।

वायरल हो रही है ये तस्वीर

तस्वीरों में जो महिला दिख रही है, वह कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल हैं। चौंकिए मत ये सच है कि ये दिव्या अग्रवाल ही हैं। उन्होंने खुद अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया से साझा की है। अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट करके यह भी बताया कि ये नई वेब सीरीज में उनका लुक है। दिव्या के इस लुक को देखकर लोगों का दिल दहल रहा है। दिव्या को ये गेटअप देने में एस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया गया है।

डरावनी है ये तस्वीर

दिव्या अग्रवाल जल्द ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘कार्टेल’ में इसी लुक में नजर आईं हैं। तस्वीर से प्रतीत हो रहा है कि वह अस्पताल में किसी सफाईकर्मी का करदार में नज़र आने वाली हैं। बिग बॉस ओटीटी में अपने ग्लैमर का जादू बेखेरने वाली दिव्या इस फोटो में खतरनाक लग रही हैं। उनकी आखों के नीचे काले घेरे है और बिखरे बाल उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है।

बताया इस लुक का सच

दिव्या अग्रवाल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दिव्या ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सीरियल किलर वाइब्स। ये ‘कार्टेल’ पर मेरा पहला दिन था। घबराई, एक्साइटेड और हां पूरी तरह से कॉन्फीडेंट!’ इससे पहले भी दिव्या की एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें वो बुजुर्ग शख्स के गेटअप में दिख रहीं थीं। जिसमें बड़े-मोटे चश्में के साथ उन्होंने सफेद शर्ट पहनी है और मूछो पर हाथ रखे नजर आ रही थीं। उनका ये लुक भी ‘कार्टेल’ के लिए ही था।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।