बिग बॉस ओटीटी समाप्त हो चुका है और अब जल्द ही सलमान खान के बिग बॉस के अगले सीजन की शुरुआत होने वाली है। इन सभी खबरो के बीच एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है जिसे देखकर सभी को ताज्जुब हो रहा है। बिग बॉस की एक विनर की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लोग ये समझ ही नहीं पा रहे कि आखिर उनका ये हाल हुआ कैसे। फोटो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि इनका ऐसा रूप बनाया किसने।
वायरल हो रही है ये तस्वीर
तस्वीरों में जो महिला दिख रही है, वह कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल हैं। चौंकिए मत ये सच है कि ये दिव्या अग्रवाल ही हैं। उन्होंने खुद अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया से साझा की है। अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट करके यह भी बताया कि ये नई वेब सीरीज में उनका लुक है। दिव्या के इस लुक को देखकर लोगों का दिल दहल रहा है। दिव्या को ये गेटअप देने में एस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया गया है।
डरावनी है ये तस्वीर
दिव्या अग्रवाल जल्द ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘कार्टेल’ में इसी लुक में नजर आईं हैं। तस्वीर से प्रतीत हो रहा है कि वह अस्पताल में किसी सफाईकर्मी का करदार में नज़र आने वाली हैं। बिग बॉस ओटीटी में अपने ग्लैमर का जादू बेखेरने वाली दिव्या इस फोटो में खतरनाक लग रही हैं। उनकी आखों के नीचे काले घेरे है और बिखरे बाल उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है।
View this post on Instagram
बताया इस लुक का सच
दिव्या अग्रवाल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दिव्या ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सीरियल किलर वाइब्स। ये ‘कार्टेल’ पर मेरा पहला दिन था। घबराई, एक्साइटेड और हां पूरी तरह से कॉन्फीडेंट!’ इससे पहले भी दिव्या की एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें वो बुजुर्ग शख्स के गेटअप में दिख रहीं थीं। जिसमें बड़े-मोटे चश्में के साथ उन्होंने सफेद शर्ट पहनी है और मूछो पर हाथ रखे नजर आ रही थीं। उनका ये लुक भी ‘कार्टेल’ के लिए ही था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024