कभी सड़कों पर सोते थे एमसी स्टेन, आज बिलियन डॉलर मे है संपत्ति; जाने MC Stan Net Worth, show fees

MC Stan Net Worth: बिग बॉस 16 को रविवार को फाइनली अपना विनर मिल गया। 23 साल के मशहूर रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने नाम कर ली है। एमसी स्टेन का स्टेज का वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जैसे ही सलमान खान इस बात की घोषणा करते हैं कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीती है… यह सुनते ही वह अपना आपा खो बैठते हैं और जोर-जोर से उछलने लगते हैं। स्टेन ने बिग बॉस की अपनी जर्नी से अपने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया है। ऐसे में आइये हम आपको 30 अगस्त 1999 को पूणे के शहर के एक साधारण परिवार में जन्मे एमसी स्टेन की गरीबी से मशहूर होने तक की पूरी कहानी सुनाते हैं और साथ ही बताते हैं कि कैसे अल्ताफ शेख एमसी स्टेन बन गई।

MC Stan Net Worth

कौन है एमसी स्टेन?

एमसी स्टेन देश के मशहूर रैपर में से एक है। एमसी का असली नाम अल्ताफ शेख है। उनका जन्म पुणे के एक मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार में हुआ था। बचपन से ही उन्हें संगीत की तरफ खासा रुझान था और यही वजह रही कि वह 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाने लगे थे। हालांकि कव्वाली गाने में उनका खास मन नहीं लगा और वह हमेशा हिप हॉप गानों की तरफ खासा झुकाव रखते थे। ऐसे में उन्होंने खुद गाने बनाना शुरू कर दिया और इसी तरह रैप की दुनिया में कदम रखा।

MC Stan

whatsapp channel

google news

 

बचपन में गरीबी झेल चुके हैं एमसी स्टेन

भले ही एमसी स्टेन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एक दौर में उनके परिवार को आर्थिक मंदी का भी सामना करना पड़ा था। दरअसल उनके पिता महाराष्ट्र पुलिस में काम करते हैं। ऐसे में बचपन से ही उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। एमसी स्टेन ने अपने सफलता के सफर में काफी जद्दोजहद की है। कई रातें सड़कों पर भी गुजारी है। इस बात का खुलासा खुद स्टेन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जब स्टेन ने बताया था कि एक समय उनके पास पैसों की तंगी होती थी। वह कई रातें सड़कों पर सोकर गुजारते थे, लेकिन उनका संघर्ष का यह सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा है।

MC Stan

स्टेन ने बताया था कि उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें काफी जल्दी पहचान मिल गई और 5 सालों में एमसी स्टेन देश के मशहूर रैपर सी लिस्ट में शुमार हो गए थे। बता दे साल 2018 में स्टेन का ‘वाटा’ गाना सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। आपने पहले ही गाने से एमसी स्टेन छा गए थे।

MC Stan

कॉन्ट्रोवर्सी से मिली सफलता

इसके बाद एमसी स्टेन का अगला गाना ‘खुजा मत’ रिलीज हुआ। इस गाने को काफी लोगों ने पसंद किया। वही इस गाने के बाद अगले साल एमसी स्टेन की रैपर्स के साथ बहस हो गई। इस दौरान एमसी स्टेन एक दूसरे रैपर एमीवे बंटाई के साथ गानों के जरिए बहस की और उनकी यह बहस पूरे देश में काफी फेमस हुई। इस दौरान दोनों एक दूसरे की रैप के जरिए टांग खिंचाई करते नजर आए। इसके बाद वह रैपर्स की दुनिया में छा गए। आज आलम यह है कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद स्टेन का नाम टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है।

MC Stan

एमसी स्टेन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमसी स्टेन की कुल संपत्ति 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है। एमसी एक प्रोग्राम के लिए 5 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं। एमसी स्टेन ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ-साथ 31 लाख रुपए की प्राइस मनी भी जीती है। इसके अलावा उन्होंने हर हफ्ते की 7 लाख की फीस के हिसाब से पूरे 19 हफ्ते के 1 करोड़ 33 लाख रुपए लिए हैं।

Share on