Bigg Boss 16 Winner MC Stan: बिग बॉस का 16वां सीजन फाइनली 12 फरवरी रविवार को 19 हफ्तों की जर्नी के बाद खत्म हो गया और इसी के साथ 16वें सीजन को अपना विनर भी मिल गया। बता दे बिग बॉस 16 की ट्रॉफी देश के मशहूर रैपर एमसी स्टैंड में अपने नाम कर ली है। एमसी स्टैंड की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे सभी फाइनलिस्ट एक-एक कर क्लीन बोल्ड हो गए। वही इस लिस्ट में शिव ठाकरे रनर-अप रहें।
MC Stan बनें बिग बॉस का 16 के विनर
बिग बॉस 16 की वोटिंग रैंकिंग और ट्रॉफी जीतने की होड़ में शिव ठाकरे और एमसी स्टैंड एक दूसरे के आमने सामने नजर आए। ऐसे में जो कभी एक दूसरे के लिए वोट मांगते थे वह स्टेज पर एक दूसरे के आमने-सामने ट्रॉफी के लिए खड़े नजर आए। वहीं लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ने एमसी स्टैंड के नाम के साथ बिग बॉस के विनर के नाम की घोषणा की।
एमसी स्टैंड के नाम के साथ ही बिग बॉस के फॉलोअर्स को काफी तगड़ा झटका तब लगा, जब प्रियंका चौधरी टॉप-3 में आने के बाद एलिमिनेट हुई। वहीं प्रियंका के निकलने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि शिव ठाकरे विनर बनेंगे, लेकिन एंड मौके पर सलमान ने एमसी स्टैंड का नाम विनर के तौर पर जैसे ही ऊपर उठाया हर कोई शौक हो गया।
सच हुई निमृत कौर अहलूवालिया की भविष्यवाणी
निमृत कौर अहलूवालिया जब बीते हफ्ते बिग बॉस 16 के फिनाले वीक की लिस्ट से बाहर हुई, तो इस दौरान उन्होंने एमसी स्टैंड और शिव ठाकरे से कहा था कि वह दोनों को सलमान के साथ खड़े देखना चाहती है और ग्रैंड फिनाले के दिन निमृत की यह भविष्यवाणी सच हुई। बिग बॉस 16 के स्टेज पर खड़े दोनों चेहरे वही थे जो निमृत में बताए थे। शो के अंत में एमसी स्टैंड के नाम के साथ बिग बॉस 16 को अपनी विनर मिल गया।