Varun Dhawan And Natasha Dalal: वरुण धवन और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने वरुण और कृति दोनों के साथ मिलकर जमकर स्टेज पर मस्ती की। इस कड़ी में जब वह सलमान के शो पर पहुंचे तो सलमान ने उनकी जिंदगी को लेकर कुछ ऐसा बड़ा खुलासा कर दिया, जिसके बाद वरुण धवन के पिता बनने की खबरें चौतरफा सुर्खियां बटोर रही हैं।
वायरल हुआ सलमान-वरुण का मजेदार वीडियो
कलर्स टीवी चैनल की ओर से यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान, कृति सेनन और वरुण धवन एक साथ बिग बॉस के मंच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सलमान कृति और वरुण के साथ इस दौरान एक गेम खेलते हैं और कहते हैं कि वह अपने गानों से रिलेटेड कुछ हिंट देंगे और उनको उन्हें पहचान कर उनके नाम बताने होंगे।
View this post on Instagram
ऐसे में इस पूरी गेम के बाद वह कृति सेनन को गेम का विजेता घोषित करते हैं, जिसके बाद उन्हें तोहफे के तौर पर बिग बॉस की आंख देते हैं। हालांकि वह इस गेम में हार जाने के बावजूद भी वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय देते नजर आते हैं, जिसे लेने के बाद वरुण धवन कहते हैं कि- मैं इसका क्या करूंगा। यह सुनते ही सलमान खान पलट कर कहते हैं कि- यह तुम्हारे बच्चे के लिए है। सलमान की ये बाद सुनकर जवाब में वरुण धवन कहते हैं- अभी तो मेरा कोई बचा नहीं है… मैं इस खिलौने का क्या करूंगा। इस पर सलमान कहते हैं कि अभी नहीं है तो जल्दी आ जाएगा… यह आ गया है, बच्चा भी आ जाएगा। इसके बाद वरुण शर्मा जाते हैं।
सलमान खान का यह स्टेटमेंट अब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग जानना चाहते हैं कि क्या सच में वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं…? बता दें इन दिनों बॉलीवुड पेरेंट्स क्लब में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी और बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर का नाम जुड़ गया है।