बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) जल्द ही शुरू होने वाला है। फैंस के बीच बिग बॉस के सोलवे सीजन को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बनी हुई है। वहीं इस शो को लेकर सामने आई कंटेस्टेंट की लिस्ट और इस बार के हो रहे जबरदस्त बदलाव के साथ रिलीज हुए प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 16 Promo Video) ने फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। 1 अक्टूबर से शो का आगाज होने वाला है। ऐसे में शो का इंतजार कर रहे फैंस शो की हर खबर (Bigg Boss 16 Latest Update) पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
फाइनल हुए बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट के नाम
जहां एक ओर धीरे-धीरे कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट फाइनल (Bigg Boss 16 Contestants List) होती जा रही है, तो वहीं शो से जुड़े कई अलग-अलग अपडेट भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में आई अपडेट के मुताबिक इस बार का सीजन बीते सभी सीजन से हटकर होने वाला है। इसके साथ ही इस बार बिग बॉस हाउस की थीम भी पिछली थीमों से बिल्कुल हटकर बताई जा रही है।
पहली बार बिग बॉस हाउस में बने 5 बैडरूम (Bigg Boss 16 House Inside Photos)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के बिग बॉस की थीम सर्कस पर बेस्ट है। घर को एक सर्कस की थीम के तहत डेकोर किया गया है। इसके साथ ही घर में इस बार सिर्फ एक नहीं बल्कि 5 बेडरूम बनाए गए हैं, जिसमें अलग-अलग लड़के और लड़कियां साथ में रहते नजर आएंगे। हालांकि कैप्टन के रूम को इस बार भी महाराजा रूम के तरह ही अलग डेकोर किया गया है।
सर्कस थीम के मुताबिक बने यह 5 बेडरूम ही सिर्फ अलग-अलग नहीं होंगे, बल्कि इनके नाम भी अलग-अलग होंगे। इन 5 कमरों का नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम, विंटेज रूम और कैप्टन रूम रखा गया है। हर कमरे को अलग तरीके से सजाया गया है। वही बात कैप्टन रूम की करें तो इस बार भी इस कमरे में हर तरह की सुख सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही इस कमरे खूबसूरती भी बेहद जबरदस्त होगी। कैप्टन के कमरे को महाराजा थीम की तरह डेकोर किया गया है।
1 अक्टूबर से शुरू होगा बिग बॉस 16
बिग बॉस 16 के आगाज का काउनडाउन शुरु हो गया है। ठीक 2 दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को इस शो का आगाज हो जाएगा। इसके साथ ही कंटेस्टेंट की घर में एंट्री शुरू हो जाएगी। शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट ने अपनी पैकिंग शुरू कर दी है। बिग बॉस के 16वें सीजन को लेकर सामने आए प्रोमो वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। वही सभी को सलमान की एक बात के मतलब का बेहद बेसब्री से इंतजार है। दरअसल बीते दिनों रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में सलमान खान यह कहते नजर आए थे कि- इस बार रूल यह है कि कोई रूल नहीं है…