Archana Gautam Call Salman Khan Her Husband: बिग बॉस 16 के आगाज के साथ ही घर में एंट्री कर चुके 14 कंटेस्टेंट ने अपने-अपने अंदाज से एंटरटेनमेंट की बरसात करना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 16 में इस बार टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के कई धुरंधरों ने एंट्री की है। इसमें एक नाम अभिनेत्री, मॉडल और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम का भी है। अर्चना गौतम (Archana Gautam) साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का क्राउन भी जीत चुकी है।
कौन है अर्चना गौतम (Who is Archana Gautam)
मिस बिकिनी इंडिया का क्राउन जीत चुकी अर्चना गौतम अपने ग्लैमर अंदाज और अपनी स्टनिंग फोटोस के साथ लाखों-करोड़ों लोगों को अपने हुस्न का दीवाना बनाया है। वही हाल ही में अर्चना ने बिग बॉस में घुसते ही एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जिसकी वजह से सलमान खान भी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं ।दरअसल अर्चना ने शो के होस्ट सलमान खान को अपना पति बताया है।
बिग बॉस 16 में आते ही अर्चना गौतम ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। अर्चना गौतम ने शो में एंट्री करने के कुछ देर बाद ही इमली फेम सुंबुल तौकीर खान के नाम को लेकर काफी मजाक उड़ाया था, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। इसके अलावा अर्चना गौतम यह भी कह चुकी है कि उन्होंने बिग बॉस को कभी एक खेल के रूप में नहीं देखा है। ऐसे में यह तो साफ है कि अर्चना गौतम अपनी जर्नी के साथ बिग बॉस में काफी धमाल मचाने वाली है, लेकिन उनका बयान फिलहाल लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
अर्चना गौतम ने सलमान खान को क्यों बताया पति
दरअसल अर्चना गौतम ने हाल ही में एक बड़ा बयान (Archana Gautam Statement) दिया उन्होंने कहा कि- मैं हमेशा कहती हूं कि मैं बिग बॉस के घर में जा रही हूं… अभी देवरानी और जेठानी उसे बात करूंगी… लड़ाई करूंगी। सलमान खान जी मेरे पति है और मैं उनके साथ हूं… घर के अन्य प्रतियोगी मेरे देवर और ननद है… अर्चना के इस बयान की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर हो रही है। अब ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस पर क्या और कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
साल 2018 में बिकिनी इंडिया का जीता था किताब
बता दे बिग बॉस 16 में एंट्री करने वाली अर्चना गौतम ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। शो में आने से पहले उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्मों में काफी काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2014 में मिस यूपी और साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब जीता था। इसके अलावा वह कॉसमॉस में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।