बचपन मे काफी क्यूट दिखती थी बिग बॉस-15 विजेता तेजस्वी प्रकाश, देखें एक्टरेस कुछ पुरानी यादें

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Winner) का खिताब टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने जीत लिया और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) शो के रनर अप रहें है। इसके साथ ही तेजस्वी प्रकाश को प्राइस मनी में 4 लाख (Bigg Boss Price Money) रुपए मिले हैं। तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन इंडस्ट्री (Tejasswi Prakash Tv Serial) का जाना माना चेहरा है। अब तक वह टेलीविजन की दुनिया में कई बड़े टीवी शोज (Tejasswi Prakash Serial Name) में काम कर चुकी है।

तेजस्वी ने जीता बिग बॉस 15 का खिताब

बिग बॉस का खिताब जीतने के साथ ही तेजस्वी प्रकाश अगले हफ्ते शुरू होने वाले एकता कपूर के सुपर नेचुरल टीवी सीरियल नागिन 6 की मुख्य नागिन का किरदार निभाती नजर आएंगी। तेजस्वी प्रकाश ने एकता कपूर के नए टीवी शो की डील बिग बॉस हाउस में ही साइन कर ली है।

कैसा रहा तेजस्वी का करियर सफर

तेजस्वी प्रकाश के इस सक्सेस सफर की बात करें तो यह ना ही आसान था और ना ही छोटा। इस सफर को तय करने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने लंबी जर्नी तय की। मॉडलिंग की दुनिया से लेकर अब तक तेजस्वी प्रकाश में काफी ट्रांसफॉरमेशन हुआ है।

Tejaswi Prakash

तेजस्वी प्रकाश की पुरानी तस्वीरें देख उन्हें पहचान पाना भी बेहद मुश्किल है। मॉडलिंग के दिनों में तेजस्वी काफी मासूम और बच्ची लगती थी। अपने मॉडलिंग के दिनों से तेजस्वी अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं। तेजस्वी प्रकाश का ट्रांसफॉरमेशन हुआ है।

Tejaswi Prakash

28 साल की तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद आज प्रसिद्धि का एक नया मुकाम हासिल कर चुकी है। तेजस्वी अब तक की बिग बॉस की सबसे यंगेस्ट विनर है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी।

Tejaswi Prakash

साल 2012 से शुरू हुआ तेजस्वी प्रकाश के अभिनय का सफर बिग बॉस का खिताब जीत नागिन तक पहुंच गया है। साल 2013 में उन्होंने संस्कार: धरोहर अपनो की में धारा की मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2015 और 2016 में उन्होंने कलर्स शो स्वरागिनी : जोड़ें रिश्तों के सुर में नमिश तनेजा का किरदार निभा कर हर किसी के दिल दिमाग पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी।

Tejaswi Prakash

इसके बाद तेजस्वी साल 2017 में सोनी टीवी के शो पहरेदार पिया की में नजर आई। इस दौरान उनका यह शो काफी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरा। इसमें उन्होंने 10 साल के चाइल्ड स्टार आफान खान के साथ उनकी पत्नी दिया सिंह का किरदार निभाया। पहरेदार पिया कॉन्ट्रोवर्सी के चलते जल्दी बंद हो गया।

Tejaswi Prakash

खतरों के खिलाड़ी में मचाया धमाल

इसके बाद तेजस्वी पापुलैरिटी के लगातार अलग-अलग आयाम छोूती गई। बीते साल तेजस्वी प्रकाश फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में भी नजर आई। इस दौरान रोहित शेट्टी के साथ उनकी मस्ती को लोगों ने काफी पसंद किया।

Tejaswi Prakash

वही बात तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल लाइफ की करें तो बता दें तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

Tejaswi Prakash

तेजस्वी को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत कर दी थी। एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने अपना इंजीनियरिंग प्रोफेशन छोड़ अभिनय की दुनिया में कदम रखा और आज वह छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा की गिनती में आती है।

Kavita Tiwari