Bigg Boss 15 Winner: 4 महीने के लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस 15 को अपना विनर मिल गया है। 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शुमार शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ शो की शुरुआत हुई, जिसमें पिछले 5 सीजन के फाइनलिस्ट ने अपने धमाकेदार डांस से बिग बॉस के स्टेज पर आग लगा दी। इसके बाद यह पांचों शो के 5 फाइनलिस्ट से मिलने बिग बॉस के घर के अंदर पहुंचे। आखिरकार जिस पल का इंतजार दर्शकों को था, आखिरकार वह आ ही गया. जी हां, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इस बार दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट लेकर ‘बिग बॉस 15’ का विनर (Bigg Boss 15 Winner) बन गयी है
10 लाख थाम निशांत भट्ट निकले बाहर
इस दौरान श्वेता तिवारी, गौहर खान, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया और गौतम गुलाटी ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने के साथ ही 5 फाइनलिस्ट को अपनी बातों से लुभाना और ललचाना शुरू कर दिया। उन्होंने फाइनलिस्ट के आगे 5 सेकंड का वक्त रखते हुए शो से 10 लाख रुपए की पेटी उठा अलविदा कहने की शर्त रखी। 5 सेकंड का काउंटडाउन शुरू हुआ तो सभी को यही लगा कि कोई भी इस बार शो से 10 लाख की रकम लेकर बाहर नहीं जाएगा, लेकिन जैसे ही बजर की आवाज आई शक्तिनगर निशांत भट्ट पर टिक गई। निशांत 10 लाख की पेटी उठा शो से बाहर चले गए।
इसके बाद शो में बिग बॉस 15 के विजेता की रेस में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल का नाम रह गया। सलमान खान ने शो को आगे बढ़ाते हुए विनर के नाम की घोषणा करने तक एंटरटेनमेंट का समां बांधे रखा। इस दौरान शो में फिल्म गहराइयां की कास्ट दीपिका पादुकोण, अनन्य पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी शो में समा बांधते नजर आए। धीरे-धीरे शो आगे बढ़ता गया और फाइनली वह घड़ी आ गई, जब शो को अपना 15वां विजेता मिल गया। इसके साथ ही बिग बॉस का नाम रियालिटी शो की दुनिया में सबसे लंबी दूरी तय करने वाले रियालिटी शो के नाम पर दर्ज हो गया।