Tejasswi Prakash: कभी तेजस्वी प्रकाश के दोस्त कहा करते थे 5 रुपए जेब में रखा करो, आज हैं करोंड़ो की मालकिन

बिग बॉस के 15 (Bigg Boss 15) सीजन की विनर रही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) वैसे तो कई सालों से मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई है, लेकिन तेजस्वी प्रकाश ने सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटोरी थी जब उन्होंने बिग बॉस के 15वें सीजन की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद तेजस्वी प्रकाश को टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो नागिन 6 (Nagin 6) में लीड रोल भी मिल गया था। आज आलम ये है कि तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ (Tejasswi Prakash Net Worth) करोड़ों में है।

Tejasswi Prakash

कौन है तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस की जीत के साथ शुरू हुआ तेजस्वी प्रकाश का चमकता कैरियर आज बुलंदी पर है। हाल फिलहाल एक्ट्रेस ना सिर्फ टेलीविजन इंडस्ट्री के सुपर हिट शो नागिन 6 में काम कर रही है, बल्कि इसके साथ ही वह कंगना रनौत के रियलिटी कंट्रोवर्शियल शो लॉकअप में भी नजर आई थी। म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर टीवी शोज तक हर जगह तेजस्वी प्रकाश का नाम इन दिनों छाया हुआ है। तेजस्वी प्रकाश अपनी खूबसूरती चुलबुले अंदाज और अपने घर से हर किसी का दिल जीत रही हैं, लेकिन एक दौर था जब उनका फ्रेंडस मजाक उड़ाया करते थे।

Tejasswi Prakash

पतलेपन के चलते सब उड़ाते थे मजाक

तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती और उनकी सादगी के करोड़ों लोग कायल है, लेकिन एक वक्त था कि उनके इसी सादेपन और उनके इन्हीं लुक के चलते उनका मजाक उड़ाया जाता था। इतना ही नहीं उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा था। तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह स्कूल के दिनों में बहुत ज्यादा पतली हुआ करती थी। इसी वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते थे।

Tejasswi Prakash

तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि लोग उनसे कहते थे कि ₹5 जेब में रखा करो, वरना उड़ जाओगी… इतना ही नहीं कुछ लोग तो तेजस्वी प्रकाश को हैंगर भी कहकर बुलाते थे। प्रकाश ने बताया था कि एक बार एक प्ले ग्राउंड में बच्चे ने उनका खूब मजाक उड़ाया था।

Tejasswi Prakash

कब होगी तेजस्वी और करण की शादी

अभी हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने अपनी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द ही शादी करने वाले हैं। वही फैंस को भी दोनों की शादी की ऑफिशल अनाउंसमेंट का काफी इंतजार है। बता दे तेजस्वी और करण की मुलाकात टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में ही हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और अब उनके इस रिश्ते पर अब घर वाले भी मुहर लगा चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।