आज के दौर में बाहर से आकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपना नाम कमाना और अपनी एक अलग पहचान बनाना बेहद मुश्किल है। बॉलीवुड में ऐसे कई नए सितारें हैं जिन्हें यहां आने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। इन्ही नए सितारों में से एक से हैं राधिका मदान जिनका बॉलीवुड का सफर बेहद दिलचस्प रहा है।
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का तय किया सफर :-
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने जबरदस्त अभिनय से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि अपने मेहनत के दम पर आज सफलता की उच्चाइयों को भी छुवा हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था। वही अब हाल ही में राधिका की ओर से एक ऐसा चौकाने वाले स्टेटमेंट सामने आया है जिसे सुन हर कोई हैरान है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला ।
“मर्द को दर्द नही होता” है राधिका की पहली डेब्यू फिल्म :-
हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में राधिका मदान ने कई खुलासे किये है जिसे सुनकर उनके पिता भी हैरान है। कलर्स चैनल के धारावाहिक “मेरी आशिक़ी तुम से ही” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाली राधिका इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाकर हर घर में लोकप्रिय हुई थी।
फिर इस सीरियल के बाद उन्हें विशाल भारद्वाज की फ़िल्म पटाखा में काम करने का मौका मिला। वैसे तो ये उनका बॉलीवुड में पहला ब्रेक था पर राधिका के अनुसार उनकी पहली फ़िल्म “मर्द को दर्द नहीं होता” थी। लेकिन पटाखा की शूटिंग पहले खत्म हुई, इसलिए वह उनकी डेब्यू फिल्म बन कर सबके सामने आई।
पहली ही शूट में खरीदनी पड़ी थी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स :-
वही अपने इंटरव्यू में राधिका मदान ने बताया कि उन्हें अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआती शूट के दौरान ही गर्भनिरोधक गोली लेनी पड़ी थी। जी हां, राधिका ने कहा, “मुझे पहले शॉट के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खरीदने को कहा गया था। उस समय मेरे माँ-पापा मुझे सरप्राइज देने के लिए मेरे पास दिल्ली आ रहे थे। जब पापा ने वह दवाइयां देखी तो उन्हें काफी अजीब लगा था।”
गोलियां देख पिता को हुई थी हैरानी :-
राधिका ने बताया कि जब उनके पिता ने वो गोलियां देखी तो उन्हें काफी शॉक लग गया था। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह ये सोच कर काफी हैरान थी कि उनके पापा उनके पहले शूट को लेकर लोगों को क्या जवाब देंगे। राधिका ने आगे बताया कि उन्हें अक्सर ये लगता था कि उनके पिता उनकी पहली शॉट की खूब तारीफ व सराहना करेंगे लेकिन उस समय ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।
अंग्रेजी मीडियम थी बड़ी हिट :-
इसके अलावा आपको बतादें कि राधिका मदान ने फ़िल्म “मर्द को दर्द नहीं होता” में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ काम किया है और बेहद कम स्क्रीन पर रिलीज होने के कारण ये फ़िल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पाई। वही राधिका की दूसरी फिल्म और दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आखिरी फ़िल्म “अंग्रेजी मीडियम” एक शानदार हिट साबित हुई थी और साथ ही साथ राधिका को भी उनके अभिनय के लिए खूब सराहना मिली थी।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023