बिग बॉस 15 विनर (Bigg Boss 15 Winner) और मशहूर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 28 साल की तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 का खिताब जीतकर शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। वहीं अब तेजस्वी प्रकाश को लेकर उनके फैंस लगातार उनसे जुड़ी जानकारियां जुटाने में लगे हुए हैं। हर कोई तेजस्वी के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में आइए हम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi PrakashLife) से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में आपको बताते हैं। साथ ही तेजस्वी प्रकाश के आलीशान घर (Tejasswi Prakash Luxury House) की अंदरूनी तस्वीरें भी दिखाते हैं।
तेजस्वी प्रकाश का नाम बिग बॉस हाउस में करण कुंद्रा के साथ जुड़ा। दोनों ने बिग बॉस हाउस में ही एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया। वहीं शो के बाद भी दोनों लगातार एक साथ सपोर्ट किए जा रहे हैं। जहां तेजस्वी के शो जीतने के बाद करण कुंद्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक सरप्राइज पार्टी रखी, तो वही तेजस्वी भी हाल ही में घर के बाहर करण कुंद्रा के साथ स्पोर्ट की गई।
बेहद खूबसूरत है तेजस्वी का घर
तेजस्वी प्रकाश की प्रॉपर्टी की बात करें तो बता दे तेजस्वी प्रकाश के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसे एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरती के साथ सजाया है। तेजस्वी प्रकाश का यह घर हर सुख सुविधा से लैस है।
मंदिर की खूबसूरतू खीच लेगी आपका ध्यान
तेजस्वी प्रकाश भगवान में काफी विश्वास रखती हैं। बिग बॉस में भी कई बार उन्हें गणपति बप्पा का नाम लेते हुए अपने हर टास्क की शुरुआत करते हुए देखा गया था। ऐसे में एक्ट्रेस के घर में भी एक बेहद खूबसूरत मंदिर है, जिसकी तस्वीरें आपको आकर्षित कर सकती हैं। खास बात यह है कि तेजस्वी प्रकाश के इस मंदिर में गणपति बप्पा की बेहद खूबसूरत सी मूर्ति स्थापित है।
बेडरूम में इजॉय करती दिखी तेजस्वी
इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश एक बार अपने बेडरूम की तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें तेजस्वी अपने बेडरूम टीवी देखती हुई नजर आई थी।
तेजस्वी के घर का हर कोना है खूबसूरत
इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने रूम की भी एक तस्वीर को शेयर किया था। उनका रूम काफी सिंपल लुक से सजाया गया है। कमरे की दीवारें सफेद रंग की है। इस दौरान तेजस्वी अपने ड्रेसिंग टेबल के पास जमीन पर बैठे हुए वैक्सीन के साथ देती नजर आई थी।
इसके अलावा तेजस्वी ने अपने घर के लिविंग रूम की तस्वीर भी हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा की थी। तेजस्वी प्रकाश का लिविंग रूम ऑल वाइफ टच से सजा हुआ है। उन्होंने अपने लिविंग रूम को काफी पीस लुक के साथ आरामदायक बनाया है। तेजस्वी अक्सर अपना फ्री टाइम यही इंजॉय करना पसंद करती है।