Bhumi Pednekar Sister: बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा मेरा’ नाम को लेकर लगातार चर्चाओं में छाई हुई है। भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने हर दिन को फैंस के साथ साझा भी करती हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ मजेदार वीडियो शेयर किए थे, जो शेयर होने के बाद ही तुरंत वायरल होने लगे।
कौन है समीक्षा पेडनेकर
समीक्षा पेडनेकर भूमि पेडणेकर की बहन है। बीते कुछ दिनों से समीक्षा के कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में समीक्षा की खूबसूरती ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया है। हर कोई उनकी खूबसूरती और उनके स्टाइल को देखकर यह पूछ रहा है कि- क्या समीक्षा और भूमि ट्वीइंस है। बता दे समीक्षा ने अब तक फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया है, बल्कि वह पेशे से एक वकील है। इसके अलावा वह कई ब्रांड और ऐड फिल्म का हिस्सा भी रह चुकी है।
क्या ट्विंस है भूमि और समीक्षा पेडनेकर?
समीक्षा पेडनेकर और भूमि पेडणेकर की एक साथ जितनी भी तस्वीरें वायरल हुई हैं, उन पर ज्यादातर लोगों ने एक ही सवाल किया है कि क्या दोनों ट्विंस बहने हैं? हालांकि बता दें कि दोनों ट्विंस नहीं है, बल्कि दोनों के बीच काफी ऐज गैप भी है।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है समीक्षा पेडनेकर
समीक्षा पेडनेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है। बता दे समीक्षा के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन के करीब फॉलोअर्स है। समीक्षा अपनी खूबसूरती और अपने ग्लैमरस अंदाज की कई तस्वीरों को अपने अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।
वही उनकी वायरल तस्वीरों पर जब भी उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल उठता है, तो वह एक ही बात कहती नजर आती है कि उनका बॉलीवुड में एंट्री करने का कोई इरादा नहीं है। वह पेशे से एक वकील है और अपने प्रोफेशन से खुश हैं।