Aman Siddiqui Latest Photos: साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म भूतनाथ (Bhoothnath) आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है। इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य और इसकी पूरी स्क्रिप्ट ने लोगों का ना सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि अमिताभ जैसे भूत के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया। साथ ही इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए अमन सिद्धकी (Banku Aka Aman Siddiqui) ने भी लोगों के दिलों में अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ी कि आज भी लोग छोटे बंकू को काफी पसंद करते हैं। भूतनाथ फिल्म को 14 साल हो चुके हैं और इन 14 सालों में अमन का लुक (Aman Siddiqui Latest Photos) और अंदाज सब कुछ पूरी तरह से बदल गया है। नन्हे बंकू अब हैंडसम हंक बन गए हैं।
बदल गए भूतनाथ के ‘बंकू’
अमन सिद्दीकी उर्फ बंकू अब बड़े हो गए हैं। अमन सिद्दीकी की लेटेस्ट तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके लेटेस्ट लुक में उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। इन नई तस्वीरों में अमन सिद्दीकी हाथ में लाल रंग की जैकेट लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कार्गो पेंट और टीशर्ट पहनी है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। लोगों ने अमन सिद्दीकी की लेटेस्ट तस्वीर को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ की है और साथ ही यह भी कहा है कि इतने सालों में पूरी तरह से बदल गए हैं। उनके लुक को देखकर उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल हो गया है।
View this post on Instagram
फिल्म भूतनाथ में अमन सिद्धकी और अमिताभ बच्चन के बीच की केमिस्ट्री मे न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि लोगों ने भी इस जोड़ी पर भरमार प्यार लुटाया था। खासतौर पर अमन सिद्धकी की क्यूटनेस लोगों को काफी पसंद आई थी। यही वजह थी कि फिल्म भूतनाथ रिटर्न भी आई, लेकिन इसमें अमन सिद्धकी नजर नहीं आए।
View this post on Instagram
इसक बाद साल 2013 में शिवालिक नाम की एक फिल्म में एक बार फिर अमन सिद्दीकी नजर आए, लेकिन ना इस फिल्म को और ना ही इसमें उनके किरदार को कुछ ज्यादा पॉपुलरिटी नहीं मिली। ऐसे में अमन सिद्दीकी की पहचान भूतनाथ के बंकू पर ही सिमट कर रह गई। अमन सिद्दीकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसी के जरिये वह अपने फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं।