Shilpi Raj Songs: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार आवाज का जादू चला रही शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शिल्पी राज के बैक टू बैक रिलीज हो रहे गाने न सिर्फ लोगों को पसंद आ रहे हैं, बल्कि यूट्यूब पर काफी धमाल भी मचा रहे हैं। बेहद कम समय में शिल्पी राज ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है। शिल्पी राज को भोजपुरी सिनेमा जगत की नेहा कक्कड़ भी कहा जाता है। उनके गाने इस समय भी उसके मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
बैक टू बैक रिलीज हो रहे शिल्पी राज के गाने मिलियन के आंकड़े को तेज रफ्तार से पार कर रहे हैं। शिल्पी राज ने इतनी कम उम्र में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह से लेकर ट्रेंनिंग स्टार खेसारी लाल यादव तक के साथ काम कर लिया है। यही वजह है कि शिल्पी राज आज इंडस्ट्री में इतनी कम उम्र में अपनी धाक जमाने में कामयाब रही है। वही आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे बड़े सितारे हैं, जो उन्हें अपना लकी चार्म बताते हैं। उनका कहना है कि अगर उनके गाने में शिल्पी राज की आवाज हो तो गाना सुपरहिट होना लाजमी है।
अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना
शिल्पी राज के सुपरहिट गानों की लिस्ट में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के यंग सिंगर और एक्टर के तौर पर मशहूर अरविंद अकेला का नाम भी शामिल है। अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना पतरकी 2.0 यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। बता दे इस गाने ने भी व्यूज के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं यह गाना 237 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाना
शिल्पी राज भोजपुरी के ट्रेनिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज़ का जादू चला चुकी है। शिल्पी और खेसारी का गाना तबला इस समय यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। बता दे इस गाने में खेसारी के साथ नम्रता मल्ला नजर आई है और यह गाना महेश 4 महीने में 104 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।
पवन सिंह और शिल्पी राज के गाना
शिल्पी राज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं। उनके सभी गाने सुपरहिट रहे हैं इस लिस्ट में लहंगा लहक जाई, लाल घाघरा, कमरिया पतरे-पतरे जैसे कई सुपरहिट आइटम नंबर शामिल है। बता दे पवन सिंह का गाना लाल घाघरा यूट्यूब पर 195 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।