MMS लीक कांड से परेशान Shilpi Raj करने वाली है सुसाइड? पोस्ट कर कहा- ‘अब मन करता है इस दुनिया…’

Shilpi Raj : भोजपुरी की मशहूर गायिका शिल्पी राज का एक और पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिल्पी राज के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल शिल्पी राज ने इस पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह सुसाइड करने वाली है। दरअसल इस पोस्ट के सामने आने के बाद शिल्पी राज के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और लगातार पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया, जो उन्होंने इतना कुछ लिखा है… उनके दिमाग में क्या चल रहा है?

Shilpi Raj

वायरल हुआ शिल्पी राज का पोस्ट

शिल्पी राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘मैं कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाई (1) न पढ़ाई, (2) न संगीत…मैं क्या थी और क्या बन गई हूं…सच कहूं तो मैं एक कठपुतली बन गई हूं…कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं (मां) एक तू ही है, जो मुझे रोकी है! लेकिन, अब मन करता है इस दुनिया में रहने का…माफ करना आप।’

Shilpi Raj Facebook Post

क्या सुसाइड करने वाली है शिल्पी राज?

सोशल मीडिया पर शिल्पी राज का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं और लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके मन में क्या चल रहा है। वहीं शिल्पी ने पोस्ट पर लगातार आ रहे फैंस के सवालों के बाद खुद जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने लिखा- मैं एकदम ठीक हूं, थोड़ा सा काम का प्रेशर था… इस प्रेशर की वजह से ही मैंने पोस्ट लिख दिया था। हालांकि अब सब ठीक है।

Shilpi Raj

बता दे शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर गायिका है। बेहद कम उम्र में उन्होंने अपनी आवाज के दम पर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। शिल्पी राज यूपी के देवरिया की रहने वाली है। अपनी छोटी सी उम्र में वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक के लिए काम कर चुकी है।

Shilpi Raj mms

MMS लीक कांड से परेशान है शिल्पी राज

भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का कुछ महीने पहले ही MMS वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद उन्हें काफी शर्मिन्दगी भी झेलनी पड़ी थी। इस MMS वीडियों के लीक होने के बाद शिल्पी राज ने लोगों से इसे वायरल और शेयर ना करने की अपील भी की थी। वहीं शिल्पी के लेटेस्ट पोस्ट से ये साफ जाहिर होता है कि इस पूरे वाक्ये ने उन्हें मांसिक तौर पर काफी प्रभावित किया है।

Kavita Tiwari