Bhojpuri Film Director Shubahsh Tiwari Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आज एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस दौरान उनका शव होटल के एक कमरे में मिला है। डायरेक्टर/प्रड्यूसर सुभाष तिवारी के निधन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। हर कोई निर्देशक के अचानक इस तरह दुनिया छोड़कर चले जाने से हैरान है। बता दे भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष तिवारी का शव सोनभद्र के एक होटल में मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौत के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष तिवारी का निधन
जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर प्रोड्यूसर सुभाष तिवारी 11 मई को अपनी टीम के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी’ की शूटिंग करने के लिए यहां आए थे। मंगलवार की रात में सोनभद्र में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने सभी स्टाफ के लोगों की पेमेंट कर दी थी। इसके साथ ही हीरो और हीरोइन भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे। सब कुछ निपट जाने के बाद वह अपने कमरे में आकर सो गए। बुधवार की सुबह फिल्म की यूनिट और स्टाफ ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन कमरे से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया ना मिलने पर उन्होंने होटल के लोगों को बुलाया।
इसके बाद होटल के लोगों ने भी कमरा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला गया, जहां से उनका शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है।
मामले की जांच पड़ताल कर रहे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह का कहना है कि होटल कर्मचारियों की सूचना पर वह होटल में पहुंचे, जहां कमरे का दरवाजा खुलवाया गया। कमरे के अंदर फिल्मकार का शव बरामद हुआ। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।