रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला जल्द बनेंगी ऑफिसर बिटिया, ज्वाइन करेंगी डिफेंस; चौड़ा हुआ पिता का सीना!

Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla Will Join Defence: बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा लोगों को अपना मुरीद बना चुके एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन की खुशी का इस समय ठिकाना नहीं है। यह बात हम नहीं बल्कि खुद एक्टर ही कह रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी इशिता शुक्ला जो अभी महज 21 साल की है वह जल्द ही अब डिफेंस ज्वाइन करेंगी। एक्टर को जैसे ही बेटी की इस कामयाबी का पता चला वह खुशी से झूम उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस खुशखबरी को फैंस के साथ भी साझा किया, जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

इशिता शुक्ला ज्वाइन करेंगी डिफेंस

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला जल्द ही डिफेंस ज्वाइन करेंगी। उनके डिफेंस ज्वाइन करने की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों में शामिल होंगी। इस पोस्ट पर अब रवि किशन के फैंस जमकर बधाई संदेश देते हुए अपना प्यार बरसा रहे हैं।

Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla

गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल हुई थी इशिता शुक्ला

बता दे इससे पहले इशिता शुक्ला पहली बार तब सुर्खियों में आई थी, जब वह गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनी थी। इस दौरान रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मुझे अपनी बेटी इशिता पर गर्व है। इशिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की है। इशिता अभी सिर्फ 21 साल की है, जो अब पूरे देश की सेवा के लिए तैयार है।

खुशहाल है रवि किशन का पूरा परिवार

बता दे रवि किशन और उनकी पत्नी के कुल 4 बच्चे हैं, जिसमें रीवा, इशिता, तनिष्क और सक्षम नाम की तीन बेटियां और एक बेटा हैं। ऐसे में जहां एक और रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा शुक्ला उनके पद कदमों पर चलते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी है, तो वही उनकी दूसरी बेटी इशिता जल्द ही डिफेंस ज्वाइन करेंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।