सुप्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobati Dies) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रवीण कुमार सोबती ने 74 साल (Praveen Kumar Sobati Age) की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रवीण कुमार पंजाब से ताल्लुक रखते थे। बीते काफी लंबे समय से वह अभिनय की दुनिया से दूर थे प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobati Pass Away) ने अपने अभिनय करियर के दौरान कई सुप्रसिद्ध नाटकों, फिल्म आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नहीं रहें प्रवीण कुमार सोबती
महाभारत में भीम का किरदार निभाते हुए प्रवीण कुमार सोबती को हर घर में पहचान मिली। उनका लंबा-चौड़ा शरीर उनकी अलग ही पहचान की वजह बना। अपनी एक्टिंग से उन्होंने अपने अभिनय के सफर में निभाए हर किरदार में जान फूकीं थी। महाभारत के अलावा उनके अन्य सभी किरदारों को एक अलग ही पॉपुलरिटी मिली।
एथलीट रहते हुए देश को दिलाये कई मेडल
मनोरंजन जगत से परे प्रवीण कुमार एक हैमर और डिस्क थ्रो एथलीट भी थे। उन्होंने एशियाई खेलों में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 2 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक पर अपनी जीत दर्ज की थी। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करते हुए उन्होंने देश को कई बार गौरव का अनुभव कराया। प्रवीण कुमार सोबती अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित थे।
सरकारी नौकरी छोड़ चुना अभिनय का सफर
खेल की दुनिया में उनका नाम बुलंदी पर था और यही वजह थी कि खेल जगत में नाम कमाने के बाद उन्हें सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की नौकरी मिली थी, लेकिन कुछ सालों बाद प्रवीण कुमार सोबती ने अभिनय की दुनिया का रुख किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सरकार से लगाई थी मदद की गुहार
याद दिला दें पिछले दिसंबर में प्रवीण कुमार ने अपनी सेहत की जानकारी साझा करते हुए बताया था कि उनकी तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खाने के कई तरह के परहेज डॉक्टर की ओर से बताए गए हैं। घर में उनकी पत्नी भी ना ही उनकी देखभाल करती है।
वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी पेंशन को लेकर भी पंजाब सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पंजाब में जितनी सरकारी आई सभी से उनको शिकायत है। उन्होंने कहा- जितने भी एशियन गेम्स मेडल जीतने वाले प्लेयर थे उन सभी को पेंशन दी गई, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दी गई। वो अकेले ऐसे एथिलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ में को रिप्रेजेंट किया लेकिन फिर भी उन्हें पेंशन नहीं मिलती। सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार करती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024