भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसी हालत में भी भारती सिंह लगातार काम कर रही हैं। हाल फिलहाल भारती सिंह कलर्स के अपकमिंग शो हुनरबाज देश की शान (Hunarbaaz Desh Ki Shan) की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त है। अपने इस फैसले को लेकर भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) ने खुद पर गर्व जताते हुए कहा कि- मैं इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर (India’s First Pregnant Anchor) हूं… बता दें इस दौरान भारती के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी शो को होस्ट कर रहे हैं।
भारती ने काम को लेकर जताई खुशी
हुनरबाज देश की शान, नाम का यह फेमस शो कलर्स पर जल्द ही 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। चैनल के प्रोमो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहे हैं। इस दौरान भारती सिंह का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारती ने खुद को इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर बताते हुए खुद पर गर्व जताया है। उन्होंने कहा- वह जमाना गया जब प्रेगनेंसी में महिलाएं घर में बैठा करती थी। हमारी मम्मियां तमाम तरह की रोक लगाते हुए कहती हैं कि यह मत करो, ऐसा मत करो, घर बैठो, आराम करो, लेकिन मैं अपनी मम्मी समेत देशभर की सभी मम्मियों की सोच बदलना चाहती हूं।
दो की फीस में तीन का काम- भारती
इस दौरान भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि- चैनल तीन लोगों को काम करवा रहा है, लेकिन फीस सिर्फ दो लोगों की दे रहा है। कलर्स के इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा- हुनरबाज के मंच पर आ रहे हैं देश के प्रेग्नेंट एंकर..अपनी जी तोड़ मेहनत से भारती बदल रही है पूरे देश की सोच, कीजिए सलाम इस नारी के जज्बे को।
हर्ष ने जताया डर
बता दें हर्ष लिंबाचिया ने भारती के इस फैसले को लेकर थोड़ा डर भी जताया है। हर्ष लिंबाचिया का कहना है कि वह भारती को लेकर थोड़े चिंतित जरूर है। उन्होंने कहा- थोड़ा सा डर तो है, क्योंकि शो भी बड़ा हटकर है। वही भारती भी शो को लेकर थोड़ी परेशान है और एक्साइटिड भी… भारती सिंह ने पहले दिन की शूटिंग पर बातचीत के दौरान कहा- एक बार शूटिंग खत्म हो जाएगी तो चिंता भी खत्म हो जाएगी।