कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल फिलहाल भारती सिंह का एक नया वीडियो (Bharti Singh Video Viral) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh And Harsh Limbachia) के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। वही हाल फिलहाल भारती ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें भारती सिंह का बेबी बंप (Bharti Singh Baby Bump) साफ नजर आ रहा है।

भारती ने छोड़ा मुंबई!
प्रेगनेंसी के दौरान कोविड-19 से बचने के लिए भारती कुछ समय के लिए अपने पति के साथ अपने फॉर्म हाउस (Bharti Singh Farmhouse) पर शिफ्ट हो गई है। आइए हम आपको भारती के इस बेहद खूबसूरत और लग्जरी फार्महाउस की इनसाइड (Bharti Singh Farmhouse Inside Photos) तस्वीरें दिखाते हैं, जिसे देख कर आपका भी दिल फार्महाउस पर आ जाएगा।

बेहद खूबसूरत है भारती-हर्ष का फार्महाउस
भारती सिंह का यह बेहद खूबसूरत फार्महाउस हर सुख सुविधा से लैस है। खास बात यह है कि इस फार्महाउस की सजावट काफी बारीकी से की गई है। भारती सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग (Barti Singh New Vlog) के जरिए अपने फार्महाउस की अंदरूनी झलक को फैंस के साथ साझा किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई में बढ़ते कर्फ्यू की वजह से हर्ष के साथ वो कुछ समय के लिए यहां शिफ्ट हो गई है।

भारती-हर्ष के फार्महाउस की इनसाइड तस्वीरें
भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने इस बात की जानकारी साझा की कि वह फिलहाल अपनी शूटिंग फार्महाउस से ही करेंगे। साथ ही अपना ब्लॉक भी यहीं से बनाएंगे। वीडियो में भारती और हर्ष बीच-बीच में मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं।

भारती और हर्ष का यह फार्म हाउस काफी बड़ा और खूबसूरत है। इसमें काफी खुला स्पेस है। नीचे की खूबसूरती के साथ-साथ इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है। इसके साथ ही उनके इस हाउस में कई बड़े कमरे भी है।

इस दौरान मस्ती करते हुए हर्ष और भारती एक-दूसरे की टांग खींचते भी नजर आ रहे हैं। दरअसल दोनों बीच-बीच में नोक-झोंक करते हुए वीडियो को मजेदार बना रहे हैं। इस दौरान बात-बात में हर्ष फार्महाउस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो भारती पलट कर कहती है- फार्महाउस-फार्महाउस तो ऐसे कह रहा है, जैसे सलमान खान के फार्म हाउस के पास ही हमारा फार्महाउस है।