Jeetu Gupta Son Death: टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। इस खबर के साथ ही एंड टीवी के मशहूर धारावाहिक भाभी जी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल भाभी जी घर पर है फेम एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे का अचानक निधन (Jeetu Gupta Son Ayush Death) हो गया है। जीतू गुप्ता के बेटे का नाम आयुष गुप्ता है और वह काफी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। उनके आखिरी समय की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जीतू गुप्ता के बेटे आयुष का निधन
भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। आयुष के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आ रहा है। इस दौरान लोगों ने जीतू गुप्ता के बेटे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने की कामना की है।
बता दे कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया के जरिए जीतू गुप्ता के बेटे के निधन की खबर साझा की है। उन्होंने इस खबर को साझा करते हुए लिखा- ‘भाभी जी घर पर है के एक्टर मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष का 19 साल नहीं रहे।’ सुनील पाल के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में मातम पसर गया।
View this post on Instagram
बता दे सुनील पाल में जीतू गुप्ता के बेटे के निधन का पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर किया है उनका यह फेसबुक पोस्ट स्क्रीनशॉट इस समय तेजी से वायरल हो रहा है सुनील पाल ने इसके साथ ही एक और फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें खुद जीतू गुप्ता ने अपने बेटे के निधन की खबर को साझा किया है उन्होंने लिखा नहीं रहा मेरा बाबू आयुष…
लंबे समय से बीमार थे आयुष गुप्ता
एक साल में भाभी जी घर पर है सीरियल कि कास्ट टीम पर यह दूसरा दुखों का पहाड़ टूटा है। बता दें जीतू गुप्ता के बेटे आयुष गुप्ता बीते काफी लंबे समय से बीमार बताए जा रहे थे, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थे। जीतू ने कुछ दिन पहले ही खुद इस बात की जानकारी फेसबुक के जरिए शेयर की थी। उन्होंने इस दौरान अपने बेटे की अस्पताल की तस्वीर को शेयर करते हुए बताया था कि उनका बेटा जिंदगी और मौत की जंग लग रहा है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस दुखी हो गए थे और बेटे के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे थे।
जीतू गुप्ता ने इस दौरान बेटे की तस्वीर के साथ लिखा था- बेटे आयुष के बारे में पोस्ट पढ़ने के बाद आप सभी की लगातार कॉल आ रही है। आप सभी उनका हाल पूछने के लिए फोन कर रहे हैं, लेकिन आप लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि- आप सिर्फ अपना आशीर्वाद दें और भगवान से प्रार्थना करें… क्योंकि इस वक्त उसकी हालत बहुत सीरियस है और मैं बिल्कुल बात करने की स्थिति में नहीं हूं… और संभव नहीं है इतने सारे कॉल… 27 सितंबर को जीतू गुप्ता ने बेटे की इस हालत के बारे में बताया था और लोगों से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी।