फिर से ‘अंगूरी भाभी’ के रोल के लिए शिल्पा शिंदे ने भरी हामी, पर शर्त सुन मेकर्स के उड़े होश !

भाभी जी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) पिछले लंबे समय से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। इस शो का हर किरदार लोगों को खासा पसंद है। बात चाहे गोरी मैन की हो, अंगूरी भाभी की, विभूति मिश्रा की या मनमोहन तिवारी की… शो का हर किरदार लोगों को बेहद हंसाता और गुदगुदाता है। वही अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आई शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को जब मेकर्स ने शो के लिए चुना था तो उन्होंने मेकर्स के सामने ऐसी शर्त (Shilpa Shinde condition For Angoori Bhabhi Role) रखी थी, जिसे सुन मेकर्स के भी होश उड़ गए थे।

शिल्पा की शर्त सुन उड़े मेकर्स के होश

दरअसल शिल्पा शिंदे से जब शो के मेकर्स ने बात की तो उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें शो के लिए एक तकिया कलाम चाहिए। उनकी इस शर्त को मानते हुए मेकर्स ने राइटर्स के सामने ये बात रखी, जिसके बाद उनका सही पकड़े हैं… तकिया कलाम बनाया गया। शो का यह डायलॉग इतना फेमस हुआ कि लोग आज आम जिंदगी में भी इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि शिल्पा शिंदे अब भाभी जी घर पर हैं सीरियल का हिस्सा नहीं है। शो में उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ले ली है।

शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करते हुए शुभांगी अत्रे ने जब शो में अपनी जगह बनाई तो शुरुआत में लोगों ने उन्हें पसंद नहीं किया, लेकिन बहुत जल्दी ही वह अंगूरी भाभी के किरदार में फिट हो गई और लोगों ने उन्हें पसंद करना शुरू कर दिया। याद दिला दे शिल्पा शिंदे ने साल 2016 में शो से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्हें रिप्लेस करते हुए शुभांगी आत्रे की एंट्री हुई थी।

उस दौरान शिल्पा शिंदे और शो के मेकर्स के बीच उनके कपड़ों को लेकर बवाल खड़ा हुआ था। वही अपने रिप्लेसमेंट को लेकर शिल्पा शिंदे ने कहा था कि- आप एक अच्छे कॉपीकैट है, आप किसी को अंगूरी भाभी के कपड़े पहना कर खड़ा कर सकते हैं, लेकिन अंगूरी की तरह एक्ट करना नहीं सिखा सकते। हालांकि दूसरी तरफ शुभांगी आत्रे को दर्शकों ने काफी जल्दी बतौर अंगूरी भाभी पसंद करना शुरू कर दिया था।