Shubhangi Atre Divorce: ‘भाभी जी घर पर है’ फेम अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने अपने पति पीयूष पूरी से तलाक ले लिया है। शादी के 19 साल बाद शुभांगी और पीयूष का रिश्ता टूट गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बीते 1 साल से साथ में ही रह रहे थे। ऐसे में दोनों के बीच सुलह की संभावनाएं भी लगभग खत्म हो गई थी। यही वजह रही कि दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया और अपनी अपनी राहें अलग कर ली। बता दे शुभांगी और पीयूष एक बेटी भी है।
पति से अलग हुई शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे और पीयूष पुरी ने साल 2003 में शादी की थी। शादी के 19 साल बाद दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। शुभांगी अत्रे आज देश भर में अंगूरी भाभी के नाम से जानी जाती है, तो वही उनके पति पीयूष पूरी डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में काम करते हैं। दोनों ने परिवार की रजामंदी से इंदौर में शादी की थी।
शुभांगी अत्रे ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि वह अपने पति पीयूष पूरी से 1 साल से अलग रह रही है। दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों ने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्त ही शादी की सबसे मजबूत नींव होती है और दोनों के बीच यह रिश्ता अब खत्म हो गया है।
एक साल पहले ही अलग हो गए थे शुभांगी अत्रे और पीयूष
इस दौरान शुभांगी आत्रे ने यह भी कहा कि हमें पहले ही यह साफ हो गया था कि हमारे बीच के मतभेद अब हल नहीं हो सकते, इसलिए हम दोनों ने एक दूसरे को स्पेस देने और अपने-अपने व्यक्तिगत जीवन और अपने करियर की और फोकस करने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान इंटरव्यू में यह भी कहा कि- उनके लिए यह फैसला लेना बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन यह अब उनकी जरूरत बन गया है। मेरा परिवार मेरी हाईएस्ट प्रायोरिटी है और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आस-पास हो, लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत से परे होते हैं, जो रिश्ते मेंटली और फिजिकली आपको प्रभावित करें उनका टूट जाना ही बेहतर है।
वही शुभांगी और पीयूष ने अपनी 18 साल की बेटी को लेकर यह फैसला किया है कि वह दोनों के साथ रहेगी। उसे लेकर दोनों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं होगा। वह चाहते हैं कि उनकी बेटी को दोनों का प्यार मिले। फिलहाल शुभांगी अपनी बेटी के साथ ही रहती है। वह हर रविवार को अपने पिता से मिल सकती है।