Shubhangi Atre Daughter Ashi Photos VIral: ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल से हर घर में अपनी पहचान अंगूरी भाभी के तौर पर खड़ी करने वाली टीवी एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शुभांगी आत्रे को लोग बतौर अंगूरी भाभी ज्यादा जानते हैं। सीरियल में शुभांगी आत्रे बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आती है, लेकिन असल जिंदगी में काफी चैलेंजिंग है। इस बात का अंदाजा आप उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव से लगा सकते हैं। अंगूरी भाभी के लुक उनकी फिटनेस और उनके अंदाज को देखने के बाद किसी के लिए भी इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है, कि वह 42 साल की है इतना ही नहीं उनकी 18 साल की बेटी भी है।
18 साल की बेटी की मां है ‘अंगूरी भाभी’
भाभी जी घर पर हैं सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे 18 साल की बेटी की मां है। उनकी बॉडी फिटनेस और उनके काम का अंदाज देख इस बात का अंदाजा लगा पाना हर किसी के लिए मुश्किल है। एक्ट्रेस की खूबसूरती और उनकी फिटनेस आज भी 25 से 30 साल की एक्ट्रेस को बराबर की टक्कर देती है।
शुभांगी आत्रे ने 19 साल बाद पति से लिया तलाक
हाल ही में अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी आत्रे ने एक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी 19 साल की शादी के टूट जाने के मुद्दे पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह 19 साल की थी, जब उनकी शादी हुई थी और 20 साल की उम्र में वह एक बेटी की मां भी बन गई थी। शुभांगी अत्रे से जब बतौर मां उनकी जिम्मेदारियों को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने कहा कि- एक्टिंग का मुझे बचपन से ही शौक था। मैंने एमबीए भी किया है और कथक भी सीखा है। मैं नेशनल लेवल की डांसर हूं।
इतना ही नहीं अंगूरी भाभी ने यह भी बताया कि उन्होंने शादी के बाद एक ऐड शूट के लिए काम किया था, जिसके लिए उन्हें ढाई हजार रुपए फीस भी मिली थी। इस काम को करने के बाद उन्होंने पुणे में बिना मेकअप के ऑडिशन भी दिए। इस दौरान लंबे स्ट्रगल के बाद उनका सिलेक्शन एकता कपूर के शो में हुआ। शुभांगी अत्रे ने बताया कि ऑडिशन के समय उनकी बेटी डेढ़ साल की थी और वह अपनी बेटी को अपने साथ ऑडिशन पर लेकर गई थी।
ऑडिशन पर बेटी को लेकर गई थी शुभांगी आत्रे
शुभांगी अत्रे ने बताया कि जब उनकी बेटी डेढ़ साल की थी तो वह उसे अपने साथ ऑडिशन पर भी ले गई थी। वहां उन्होंने अपनी बेटी को एक कंगारू बैग नहीं रखा था। शुभांगी ने बताया कि जब वह अंदर ऑडिशन दे रही थी, तब लोग बाहर उनकी बेटी को खिला रहे थे। शुभांगी आत्रे अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश करती है। उनका कहना है कि वह अपनी बेटी को एक्टिंग की दुनिया में नहीं लाना चाहती। वह उसे स्पेस साइंटिस्ट बनाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपने सपनों को पूरा करने के लिए शिकागो भी जा रही ।है बता दे शुभांगी आत्रे की बेटी आशी 18 साल की है और एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024