top 5 web series : ये है इस साल टॉप-5 वेब सीरीज, गजब कहानी और जबरदस्त एक्शन, जरूर देखें

top 5 web series in hindi: बदलते दौर के साथ एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल रहा है। आज लोग ऑनस्क्रीन फिल्म देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज (New Web Series On OTT) देखना खासा पसंद करते हैं। यही वजह है इन दिनों लोगों के बीच कई ऐसी वेब सीरीज है, जो चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इनमें से कुछ थ्रिलर है, तो कुछ रहस्य से जुड़ी है। कुछ देश में हुई बड़ी अपराध की घटनाओं पर आधारित है, तो कुछ प्रेम कहानियां है। ऐसे में आइए हम आपको साल 2022 की हाईएस्ट रेटिंग (top 5 web series 2022) वेब सीरीज के बारे में जानकारी देते हैं।

 

क्रिमिनल जस्टिस

इस वेब सीरीज को आप डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं और IMDB ने इसे 8.1 की रेटिंग दी है। क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज के नए सीजन ने पिछले सीजन की तरह ही दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखा है। इसका दूसरा सीजन जुवेनाइल न्याय और जेल प्रणाली पर केंद्रित था। इसमें दिखाया गया है कि जब एक प्रचार कार्यक्रम के बाद बाल कलाकार जरा अहूजा की हत्या कर दी जाती है, तो कैसे सबूतों के दायरों में यह पूरी कहानी बार-बार उलट-पलट किसी एक चेहरे के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है।

whatsapp channel

google news

 

 

दिल्ली क्राइम सीजन 2

अगर आपने दिल्ली क्राइम का पहला सीजन देखा है, तो जरूर आप दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन के लिए भी एक्साइटेड होंगे। आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। IMDB ने इसे 8.5 की रेटिंग दी है। बता दे दिल्ली क्राइम्स का सीजन 2 कच्छा-बनियान गिरोह की वास्तविक जीवन घटना पर आधारित है, जो बुजुर्गों को अपना निशाना बनाता है और उन्हें बेरहमी से मार देता है। इस सीजन में निर्माताओं ने दिखाया है कि कैसे एक समाज इंसान को अपराधी बना देता है।

अपहरण सीजन 2

अगर आपने अपहरण वेब सीरीज का पहला सीजन देखा है, तो डेफिनेटली आप दूसरे सीजन के लिए भी एक्साइटेड होंगे। अपहरण के नए सीजन में हर चीज का डबल डोज दिया गया है। इसमें क्राइम, सस्पेंस और खतरा सब कुछ हाई लेवल पर है। इस वेब सीरीज के कई डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे, जिसके बाद फैंस में इसको देखने की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई थी। ऐसे में अगर आप कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं। बता दें यह वेबसाइट वूट पर उपलब्ध है और इसको IMDB ने 8.3 की रेटिंग दी है।

 

द ग्रेट इंडियन मर्डर

उपन्यास सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित द ग्रेट इंडियन मर्डर वेब सीरीज को आप डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। IMDB ने इसे 7.2 की रेटिंग दी है। इस वेब सीरीज में ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसकी कहानी एक उद्योगपति और एक मंत्री के बेटे की उनकी पार्टी में हुई हत्या के ईर्द-गिर्द घूमती है। इस कहानी के जरिए आप राजनीति के वर्तमान परिदृश्य को समझ सकते हैं।

 

ये काली काली आंखें

एक राजनेता की बेटी के प्यार की कहानी पर आधारित इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। IMDB ने इसे 7 की रेटिंग दी है। इस वेब सीरीज में एक राजनेता की बेटी को एक लड़के से प्यार हो जाता है और उसे अपना बनाने के लिए वह कुछ भी करती है। हालांकि वह लड़का उस लड़की के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता।

Share on