Swaraj Code: कम दाम मे लें आयें स्वराज का ये छोटू ट्रैक्टर, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

swaraj code tractor: देश के तमाम हिस्सों में आज भारी स्तर पर लोगों का रुझान कृषि क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कृषि क्षेत्र की तरफ बढ़ते रुझान के साथ ही कृषि में उपयोग होने वाले वाहनों और यंत्रों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते देश के तमाम हिस्सों में ट्रैक्टरों की डिमांड में भी उछाल आया है। हाल-फिलहाल अगर आप भी ट्रैक्टर लेने का मन बना रहे हैं तो आइए हम आपको देश के एक ऐसे बेहतरीन ट्रैक्टर के बारे में बताते हैं, जिसकी डिमांड इस समय काफी ज्यादा बड़ी हुई है। यह ट्रैक्टर माइलेज, फीचर से लेकर इंजन के मामले में भी काफी बेहतर है।

क्या है स्वराज कोड की खासियत

स्वराज कोड ट्रैक्टर का नाम देश के आकर्षक डिजाइन वाले एवं उत्तम श्रेणी के ट्रैक्टरों में आता है। स्वराज कोड फ्लैगशिप स्वराज ट्रैक्टर प्रसिद्ध ब्रांड का ही अविष्कार है। बता दे हाल ही में कंपनी की ओर से इसे कई हाईटेक फीचर्स बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ आपके बजट में को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारा गया है। स्वराज में आपको कई नए हाईटेक फीचर भी मिल रहे हैं, जो आप की खेती को बेहतरीन बनाने के लिए काम आएंगे। यह ट्रैक्टर कई नए फीचर्स के साथ गुणों से भरपूर है, जिसके चलते किसानों को खेती करने में न सिर्फ आराम मिलेगा, बल्कि साथ ही उनकी उपज भी अच्छी होगी। ऐसे में आइए हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, क्वालिटी से लेकर इसकी कीमत तक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

swaraj code

स्वराज कोड का इंजन  

इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात इसका इंजन ही है, जो 11 एचपी और 1 सिलेंडर के साथ आता है। स्वराज कोर्ट की इंजन क्षमता खेत में कुशल माइलेज प्रदान करने की है। स्वराज कोर्ट सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि इसकी माइलेज भी सबसे बेहतरीन है। स्वराज कोड 2WD ट्रैक्टर उच्च प्रदर्शन देने की क्षमता रखता है। यह एक प्रभावशाली शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर है, जो आपको खेती के दौरान उच्च गुणवत्ता वाला काम प्रदान करता है।

whatsapp channel

google news

 

स्वराज कोड के फीचर्स कैसे है?

बात स्वराज कोड के फीचर्स की करें तो बता दें कि इसमें आपको सिंगल क्लच, मैकेनिकल स्टेयरिंग, 220 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता का हैंडल, 2WD व्हील ड्राइव के साथ-साथ 360 इंजन रेटेड आरपीएम वाला बेस्ट इंजन भी इस ट्रैक्टर में मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक इसके इंजन की क्षमता दूसरे ट्रैक्टरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इसके साथ ही इसके इंजन का मुख्य उद्देश्य आपके खेतों को कुशल माइलेज प्रदान करना है।

swaraj code

स्वराज कोड की खासियत और इसके फीचर्स की गुणवत्ता

  • स्वराज कोड ट्रैक्टर सिंगर क्लच के साथ काम करता है।
  • इसमें तीन फॉरवर्ड और तीन रिवर्स गियर बॉक्स भी दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही स्वराज कोड ट्रैक्टर में तेजी से काम करने के लिए एक शानदार फॉरवर्ड स्पीड फीचर भी दिया गया है।
  • स्वराज कोड तले में डूबे हुए ब्रेक के साथ तैयार किया गया है, जो कि ट्रैक्टर पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण बनाए रखता है।
  • स्वराज कोर्ट में स्टेरिंग का टाइप मैकेनिकल स्टेरिंग है।
  • इसके साथ ही यह खेत में लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें ज्यादा इंधन के लिए एक बड़ा टैंक भी दिया गया है।
  • स्वराज कोर्ट की लिफ्टिंग क्षमता 200 किलोग्राम की है और इसमें 2WD फीचर के साथ 200 किलोग्राम का भार उठाने की क्षमता भी है।

स्वराज को ट्रैक्टर की कीमत कितनी है?

भारत में स्वराज कोड की कीमत 2.45 से 2.50 लाख रुपए एक्स शोरुम निर्धारित की गई है। भारतीय किसानों के लिए स्वराज को ट्रैक्टर सीमित बचत के साथ बेहतरीन क्वालिटी, बेहतरीन फीचर्स और बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है। खास बात ये है कि आप इस ट्रैक्टर को आप ट्रैक्टर जंक्शन पर जाकर उचित मूल्य सूची में आसानी से खरीद सकते हैं।

Share on