Bajaj-Triumph मिलकर लॉन्च करेगी 250cc की सस्ती धांसू बाइक, देखें फिचर और कीमत

Bajaj Triumph Cheapest Best Bike: बजाज-ट्रायम्फ पार्टनरशिप ने भारतीय बाजार में पहले से अपनी कई धांसू जबरदस्त बाइकों के साथ धमाल मचा रखा है। इस लिस्ट में बजाज-ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400X पहले से लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। बता दें बजाज ट्रांसफर रोडस्टर को कंपनी ने 2.35 लाख रुपए की कीमत के साथ बाजार में पेश किया है, जबकि स्क्रैंबलर की कीमत अक्टूबर 2023 के त्योहारी सीजन के दौरान घोषित की जाएगी। कंपनी ने इन दोनों बाइक की बुकिंग ओपनिंग पहले से ही कर दी है। वहीं इनमें से स्पीड 400 की डिलीवरी भी शुरू की जा चुकी है।

बता दे इन दोनों के बाद अब बजाज ट्रांसफर मिलकर 250cc सेगमेंट में दो नई किफायती बाइकों को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। खास बात यह है कि इन बाइक्स को कम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। सूत्रों की माने तो कंपनी का अगला टारगेट कम बजट की बाइक खरीदने वाले लोग हैं, जिसके साथ वह ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी।

Bajaj Triumph ने हाल ही में लॉन्च की हैं दो नई बाइक्स

बता दे कि बजाज-ट्रायम्फ ने हाल ही में मिलकर अपनी दो नई बाइक लॉन्च की है। वहीं फिलहाल कंपनी किफायती 250cc मोटरसाइकिलों पर काम कर रही हैं। वहीं कंपनी की ओर से बजाज-ट्रायम्फ ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट हाइलाइट की गई है, जिसमें रोडस्टर 400 और स्क्रैम्बलर 400 समेत कई मॉडल लिस्टेड हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक में आपकों धांसू फीचर ऑप्शन दिये है।

ये भी पढ़ें- सस्ती ही नहीं बल्कि माइलेज और फीचर में भी बादशाह है ये 5 बाइक्स, तीसरे नंबर वाली के तो दिवाने है लोग

whatsapp channel

google news

 

आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की 250 सीसी बाइक

ऐसे में हाल-फिलहाल बजाज-ट्रायम्फ की की बाइक स्क्रैम्बलर 250 और रोडस्टर 250 भी लिस्टिंग की गई है। बता दे कि इन दोनों बाइक को लेकर ये संभावना जताई जा रही है, कि बजाज-ट्रायम्फ दो नई किफायती क्वार्टर-लीटर बाइक पर काम कर रही हैं। इस प्रकार बाजार सेगमेंट के साथ-साथ संभावित ग्राहकों की एक विस्तृत लाइन-अप को टारगेट कर सकती है। ऐसे में बात कंपनी की आने वाली इस 250cc की कीमत की करें, तो बता दे कि ये काफी किफायती होगी। इसके साथ ही बजाज-ट्रायम्फ की इन मोटरसाइकिलों का डिजाइन और स्टाइल काफी हद तक 400cc ट्विन्स के समान होगा। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसके फीचर्स और हार्डवेयर को लेकर अब तक कोई जानकारी नही दी है।

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को Ola ला रहा एकसाथ 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स! इनमें 5 बाइक और 1 स्कूटर शामिल; जाने डिटेल

Share on