15 अगस्त को Ola ला रहा एकसाथ 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स! इनमें 5 बाइक और 1 स्कूटर शामिल; जाने डिटेल

Ola Upcoming Electric Bike And Scooter: अगर आप ओला इलेक्ट्रिक के दो पहिया वाहन का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। वही बात कंपनी के पिछले रिकॉर्ड की करें, तो बता दे कि ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त 2021 के दिन अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 को लॉन्च किया था। इस प्रोडक्ट के बाद ही कंपनी ने घोषणा कर दी थी कि वह इलेक्ट्रिक व्हींकल के सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ेगी और बैक-टू-बैक अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

धमाल मचा रहे हैं Ola के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दे ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में तीन वैरीअंट S1, S1 Pro और S1 Air के साथ पहले ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाल मचा रखा है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस साल 15 अगस्त को अपने कई नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की घोषणा कर सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तक शामिल है।

आने वाले है Ola की इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर

सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ओला इस साल 15 अगस्त के दिन अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक बड़ी घोषणा करने वाली है। बेंगलुरु स्थित कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक कारों सहित कई जीरो एमिशन वाहन पर काम कर रही है। बता दे कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी 5 अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टीज किया था, जिनमें कंप्यूटर, एडवेंचर, टूर क्रूजर और स्पोर्ट्स सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक शामिल थी।

Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी 15 अगस्त के दिन बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ ईलेक्ट्रिक मोटर साइकिल में से कुछ के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को भी पेश कर सकती है। ईवी व्हीकल सेगमेंट में ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल पिछले कुछ समय में इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टीज करते भी नजर आ रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

सबसे ज्यादा बिक रही है Ola के S1 के इलेक्ट्रिक स्कूटर

वही बात ओला कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की करें, तो बता दें कि ओला के पास मौजूदा समय में S1 सीरीज के 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा रहे हैं। S1 को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपडेट वर्जन के साथ एक बार फिर मार्केट में पेश किया था और 2 किलोवाट के बैटरी ऑप्शन के साथ इसमें 51 किलोमीटर की रेंज देने का दावा भी किया था।

बता दे ओला कंपनी के S1 सीरीज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही S1 Pro 4 किलोवाट की बैटरी पैक के साथ आता है, जो 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है। बता दे Ola S1 सीरीज वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।

Share on