और ज्यादा गुंजेगा Royal Enfield की गड़गराहट, 750 CC इंजन के साथ लॉंच हो रही धासूं बाइक

Royal Enfield R2G Bobber 750cc Bike: देश की सबसे हाईएस्ट परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जल्द ही कुछ नए पावरफुल इंजन के साथ नई रॉयल एनफील्ड बाइक को लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में कंपनी 350cc, 450cc और 650cc के इंजन के बाद अब जल्द ही 750cc सेगमेंट में डेब्यू करेगी। जानकारों के मुताबिक कंपनी इस 750cc वाली दमदार बाइक को साल 2025 में मार्केट में उतार सकती है। ऐसे में आइए हम आपको कंपनी की इस नई बाइक के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

आने वाली है 750cc की नई धासूं बाइक

गौरतलब है कि ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपने 750 सीसी सेगमेंट के नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। ऐसे में अगर कंपनी के इस प्रोजेक्ट में सब कुछ ठीक रहा, तो कंपनी इस दमदार इंजन वाली बाइक को साल 2025 में भारतीय बाजार में पेश कर देगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए कंपनी नया प्लेटफार्म भी तैयार कर रही है, जिसे कंपनी ने R2G कोड नेम दिया है। जानकारों के मुताबिक कंपनी इस बाइक के इस दमदार इंजन के साथ कई अलग-अलग मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है।

बता दे रॉयल एनफील्ड के इस नए प्रोजेक्ट का नेतृत्व ब्रिटेन के लिस्ट में कंपनी के टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा किया जा रहा है। भारत, अमेरिका, यूके और यूरोप सहित वैश्विक बाजारों से फीडबैक इकट्ठा कर रहे हैं। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह उम्मीद जताई जा रही है कि R2G दशकों तक रॉयल एनफील्ड पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी मोटरसाइकिल हो सकती है। ऐसे में कंपनी इसका प्रोडक्शन सबसे ऊपर रख सकती है।

साथ ही बता दें कि रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने इस नए मॉडल के साथ इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कवायद में जुटी है। हालांकि अभी इस बाइक के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इन सबके बीच पहले ही ये बात सामने आ चुकी है कि इसका इंजन काफी दमदार होगा। कंपनी इसके पहले मॉडल के तौर पर मार्केट में R2G उतारने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी इसे भारत के अलावा अन्य देशों के भी बाजारों में पेश करेगी। फिलहाल कंपनी 350, 450 और 650 के सेगमेंट में पहले ही धमाल मचा रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on