Shikhar Dhawan Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी शिखर धवन बीते काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में जहां कुछ समय से उनके एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में चुने जाने की संभावना लगाई जा रही थी, तो वहीं बीसीसीआई के फैसले के मुताबिक एशियन गेम्स में कुछ खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए मैदान में नहीं उतारा गया। बीसीसीआई ने इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट पर रखा। वहीं अब इस मामले पर शुक्रवार रात बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया। इस दौरान बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी। खास बात यह है कि इस लिस्ट से शिखर धवन का नाम बाहर है, जिससे यह साफ है कि वह घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अब उनकी टीम में वापसी का रास्ता मुश्किल हो गया है।
कौन होगा Asian Games में भारतीय टीम का कप्तान
वही बात पृथ्वी शॉ की करें तो बता दें कि पृथ्वी को भी एशियन गेम्स के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इस कारण उन्हें प्लेइंगि-11 से बाहर कर दिया गया। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड को एशियन गेम्स के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।
Asian Games से बाहर हुए शिखर धवन
बता दे शिखर धवन अभी 37 साल के हैं, ऐसे में अब उनकी टीम में वापसी की राह मुश्किल होती जा रही है। उन्होंने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसके अलावा यशस्वी जयसवाल भी टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डेब्यू शतक के साथ जहां अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं, तो वहीं शिखर धवन ने आईपीएल 2023 के बाद अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि वे टी-20 में खेलते नजर आ सकते हैं।
पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई से लगाता बड़ा झटका
शिखर धवन के अलावा बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को भी तगड़ा झटका दिया है। 23 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की ओर से धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया था, लेकिन वह अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए। आईपीएल 2023 की बात करें तो बता दे इस दौरान पृथ्वी शॉ का ये सफर भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा1. पृथ्वी ने 8 मैचों में 13 की औसत से कुल 106 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 125 का था। उनके ओवरऑल टी20 के स्ट्राइक रेट को देखें तो वह 150 का है। ऐसे में पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है।
रिंकू सिंह और प्रभसिमरन सिंह की लगी लॉटरी
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम की लिस्ट में में रिंकू सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है। इन दोनों नए खिलाड़ियों के नाम के अलावा इसमें बाकी सभी पुराने चेहरे नजर आएंगे। बता दे दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अपने बल्ले के जरिए पहले से लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम में देखें, तो उसमें भी सिर्फ 6 खिलाड़ी ही एशियन गेम्स के लिए चुने गए दिससे साफ जाहिर है कि सिलेक्टर हाल फिलहाल में होने वाली सीरीज में युवाओं को मौका देने का फैसला कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने छोड़ा क्रिकेट! फिल्म के बाद करने जा रहे TV में डेब्यू, इस सीरियल में आयेंगे नजर
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024