BCCI अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को कितनी देती है सैलरी? देखें ग्रेड वाइज़ क्रिकेटरों की लिस्ट और सैलरी

BCCI Cotracted Players Salary: बीसीसीआई के द्वारा अपना सालाना अनुबंध का लिस्ट जारी किया गया है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को टॉप कैटेगरी में जगह मिली है. वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी के नियम का पालन नहीं करने की वजह से इस बार सालाना अनुबंध के लिस्ट में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है. बीसीसीआई के द्वारा अपने चार कैटेगरी में टोटल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

शुभ्मन गिल, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने प्रमोशन किया है और बी ग्रेड की जगह ए ग्रेड में जगह हासिल किया है. तो आईए जानते हैं बीसीसीआई के द्वारा अपने चारों ग्रेड के अनुबंधित खिलाड़ियों को कितनी सैलरी (BCCI Cotracted Players Salary) दी जाती है.

बीसीसीआई के द्वारा A+ ग्रेड के टॉप खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड रुपए दिया जाता है. A+ ग्रेड में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा शामिल है. वही A ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड रुपए दिए जाते हैं. बीसीसीआई के सालाना अनुबंध के A ग्रेड में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल ,शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या शामिल है.

whatsapp channel

google news

 

B और C ग्रेड के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी (BCCI Cotracted Players Salary)

B ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना सैलरी के रूप में 3 करोड रुपए दिए जाते हैं. BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बी ग्रेड मे शामिल खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल सहित सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल है. वही C ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना एक करोड रुपए दिए जाते हैं. इस बार 15 खिलाड़ियों को सी ग्रेड में शामिल किया गया है जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेंद्र शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार शामिल है.

बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर

BCCI ईशान किशन को पहले C ग्रेड में और श्रेयस अययर को B ग्रेड में शामिल किया था लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

Share on