बॉलीवुड के रॉकस्टार कहे जाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहिरी (Buppi Lahiri) ने 69 साल की उम्र (Buppi LahiriAge) में दुनिया को अलविदा (Buppi Lahiri Dies) कह दिया। बप्पी लहिरी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हर कोई उनके अचानक इस तरह दुनिया को अलविदा कह देने से सदमे में है। हर कोई सोशल मीडिया के जरिए बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रॉक म्यूजिक की शुरुआत बप्पी लहरी (Rock Music Star Buppi Lahiri) ने ही की थी। अपने सुर संगीत के सफर में उन्होंने कई दमदार गाने गाए। उनके ज्यादातर गाने ब्लॉकबस्टर (Buppi Lahiri Blockbuster Music) साबित हुए।
बप्पी लाहिरी का जीवन सफरनामा
बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। बप्पी दा संगीत परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके माता और पिता दोनों ही बंगला मशहूर संगीतकार थे। बप्पी लहिरी ने 3 साल की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। संगीत घराने से ताल्लुक था, ऐसे में संगीत के प्रति लगाव लगातार बढ़ता गया। 19 साल की उम्र में बप्पी दा ने बंगाली संगीत से अपने सफर की शुरुआत की। इसके बाद शुरू हुआ उनका यह सफर लगातार बुलंदियों को छूता रहा।
सोने से था बप्पी दा को प्यार
बप्पी दा ने सिर्फ अपने डिस्को म्यूजिक से ही नहीं, बल्कि अपने सोने के लगाव को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोरी थी। बप्पी दा को सोने से बहुत प्यार था। उन्हें सोना पहनना और हमेशा गोगल्स लगाना पसंद था और यही वजह थी कि वह हर जगह सोने की मोटी मोटी चेन और अपने स्पेशल स्टाइल गॉगल्स में नजर आते थे।
बप्पी दा के पास था कितना सोना
मशहूर गायक बप्पी लहिरी का असली नाम आलोकेश लहरी था। साल 2014 में बप्पी लहिरी ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से लोकसभा चुनाव में अपना नाम दर्ज कराया था। इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी पर्चे में अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी साझा की थी। बप्पी लहरी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक उनके पास 754 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत करीबन 17,67,451 रुपए थी। इसके अलावा उनके पास 4.62 किलोग्राम चांदी के गहने भी है, जिसकी कीमत 2,30,000 रुपए थी।
कितने करोड़ के मालिक है बप्पी लहिरी
बप्पी लहरी के पास कुल 22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 5 लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। जिनमें बीएमडब्ल्यू ऑडी और टेस्ला एक्स कार शामिल है। बप्पी लहिरी की सलाना कमाई लगभग 2.2 करोड़ रुपये की थी।
रॉक स्टार बप्पी दा के मशहूर गाने
बप्पी लहरी ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। 80 से 90 के दशक में बप्पी लहरी के गानों ने जो धमाल मचाया था, उसकी धमक आज भी सुनाई देती है। 80 से 90 के दशक में उन्होंने जो मशहूर गाने बनाए उसमें डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस डांस, गैंग लीडर, शराबी, कमांडो जैसी कई फिल्मों के ब्लॉकबस्टर गाने शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024