बॉलीवुड सिनेमा जगत के डिस्को रॉकस्टार सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन (Bappi Lahiri Dies) हो गया है। 69 साल की उम्र में मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए बप्पी दा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood On Bappi Lahiri Death) में मातम पसर गया है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहा है। एक ही महीने में यह इंडस्ट्री के लिए दूसरा बड़ा झटका है। इसी महीने 6 तारीख को सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अंतिम सफर पर बप्पी दा
बप्पी लहरी को आज अंतिम विदाई (Bappi lahiri funeral) दी जाएगी। पिता को आखिरी विदाई देने उनका बेटा बप्पा लहरी (Bappa Lahiri) भी अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस से भारत आ चुके हैं। बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बप्पी लहरी अपने अंतिम सफर पर 17 फरवरी यानी आज मुंबई स्थित विले पार्ले शमशान घाट पर ले जाए जाएंगे। उनकी अंतिम क्रिया की विधि लहरी हाउस से सुबह 9:00 बजे ही शुरू हो गई है।
बेटी का रो-रो कर है बुरा हाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहरी ने आखिरी बार अपनी बेटी से बात की थी। बेटी रीमा बप्पी लहरी के बेहद करीब थी। उनकी गोद में बप्पी लहरी ने दम भी तोड़ा। पिता को खोने के बाद रीमा बेसुध हो गई है और रो रो कर उनका बुरा हाल है। बप्पी लहरी के अंतिम सफर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां मौजूद है।
बता दे बप्पी लहरी के अंतिम दर्शन करने के लिए बुधवार के दिन भी बॉलीवुड सेलेब्स का तांता उनके घर पर लगा रहा। वहीं बप्पी लहरी के निधन की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक जताया और ईश्वर से परिवार को इस दुख भरी घड़ी को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।