शूटिंग के लिए निकली थीं ये एक्ट्रेस, बोरे में बंद मिली लाश; पति गिरफ्तार

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam shimu) का शव ढाका के केरानीगंज में एक पुल के पास बोरे में दो टुकड़ों में बरामद हुआ है। राइमा का शव मिलने के बाद से इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है। बता दें पिछले कुछ दिनों से कथित तौर से एक्ट्रेस लापता बताई जा रही थी। वही उनकी गुमशुदगी के मामले में जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने सोमवार 17 जनवरी को कदमटोली क्षेत्र के अलीपुर ब्रिज के पास से एक्ट्रेस का शव दो टुकड़ों में बरामद (Raima Islam shimu Found Dead) किया है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि राइमा के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं।

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू

 

एक्ट्रेस के शरीर पर है चोटों के निशान

राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, जिन्हें लेकर पुलिस यह दावा कर रही है कि रविवार को अपराधियों ने उन्हें मारा और उसके बाद उनके शव (Raima Islam Shimu Found Dead) को दो टुकड़ों में करके बोरी में डाल यहां फेंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में सूचना जाहिर करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम (Raima Islam Shimu Postmortem) के बाद मामले की जांच पड़ताल शक के आधार पर की जा रही है।

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू

 

शक के घेरे में पति और दोस्त

वही इस मामले पर ढाका पुलिस ने शुरुआती जांच में एक्ट्रेस के पति समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर पुलिस ने इस मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राइमा इस्लाम के पति सखावत अली (Raima Islam Shimu Husband) और उनके दोस्त व ड्राइवर को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान उनके पति ने घर में घरेलू विवाद के कारण राइमा इस्लाम शिमू की हत्या करना कुबूल कर लिया है।

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू

 

रविवार से लापता थी एक्ट्रेस

बता दे राइमा इस्लाम के लापता होने की रिपोर्ट रविवार को उनके परिजनों ने कालाबागान थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए एक्ट्रेस के पति शेखावत अली को हिरासत में लिया। इस दौरान सखावत अली के साथ उनके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया था।

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू

 

बता दे एक्ट्रेस राइमा इस्लाम 45 साल की थी और उन्होंने 1998 में फिल्म वर्तमान से डेब्यू किया था। वह 25 सालों से अभिनय की दुनिया में काम कर रही थी। बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सहयोगी होने के साथ-साथ उन्होंने फिल्मों व कई नाटकों और प्रोडक्शन हाउस में भी काम किया है।