‘बालिका वधू’ फेम सुरेखा सीकरी का 75 की उम्र में निधन, व्हीलचेयर पर नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंच गई थीं

शुक्रवार की सुबह सुरेखा सीकरी का 75 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया। उनके मैनेजर ने उनकी मौत की पुष्टि की। वे लंबे समय से बीमार थी, हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मृत्यु हुई। उनके मैनेजर ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह ही उन्होंने अपनी आखिरी साँसे ली, दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आने के कारण वे अपने सेहत को लेकर काफी चिन्तित रहती थीं।

व्हीलचेयर पर ही अवार्ड लेने पहुँची थी

सुरेखा सीकरी

वर्ष 2018 मे उन्हें पहली बार ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें पैरालिसिस अटैक पड़ा था। इसके बाद उन्हें काफी दिक्कते होनी लगी थी, अस्वस्थ अवस्था मे काम ना कर पाने के कारण उनके सामने आर्थिक मुसीबते भी आई। साल 2018 मे ही उन्हें 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। तब वे व्हीलचेयर पर ही अवार्ड लेने पहुँची थी उस समय पूरा सभा स्थल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। अवॉर्ड मिलने के बाद सुरेखा ने धन्यवाद कहते हुए कहा था वे दिल से बहुत खुश हैं और यह खुशी दोस्तों और परिवारवालों के साथ मिलकर बाटेगी ।

सुरेखा सीकरी

पहले ब्रेन स्ट्रोक के दो वर्षो बाद ही यानी कि साल 2020 मे उन्हें फिर ब्रेन स्ट्रोक आया। इसके बाद उनकी सेहत काफी बिगड़ गई, उन्हें आर्थिक मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, तब उन्होने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। सुरेखा सीकरी की मौत के बाद बॉलीवुड मे शोक की लहर है।

तीन बार मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

सुरेखा सीकरी

सुरेखा सीकरी थियेटर, टीवी और फिल्मों का हिस्सा रहीं। उन्हें तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये फिल्में तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) थी। उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ बनी मशहूर शो बालिका वधु मे दादी का किरदार निभाया था, और घर घर मे दादी के रूप मे मशहूर हो गई थी, बधाई हो’ में भी वे ‘दादी’ के किरदार मे नज़र आयी थी। वे काफी जिंदादिल व्यक्तित्व की महिला थी और खुद को हमेशा सक्रिय रखा करती थीं।

Manish Kumar

Leave a Comment