100 करोड़ की फीस क्लब मे शामिल हुए बाहुबली एक्टर प्रभास, ये 6 बातें उन्हे बनाती है खास

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जो अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। 100 करोड़ की कमाई के बाद बॉलीवुड में 100 करोड़ फीस की भी शुरुवात हो चुकी हैं। हालांकि 100 करोड़ फीस क्लब की शुरुवात सबसे पहले खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार ने की थी। लेकिन अब इस क्लब में कई एक्टर्स शामिल हो चुके हैं। खबरों की माने तो शाहरुख खान ने भी अपनी आने वाली नई फिल्म “पठान” के लिए 100 करोड़ चार्ज किये हैं। हालांकि इस लिस्ट में सबसे ऊपर अक्षय कुमार ही हैं। 100 करोड़ से भी ऊपर की फीस के लेकर अक्षय भारत के पहले सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ चुका है जो हैं साउथ के सुपरस्टार “प्रभास” का।

ऐसा इसलिए क्योंकि प्रभास ने नाग अश्विन की फिल्म साईं-फाई और आदिपुरुष के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किये है। इतना ही नही अब खबरें हैं कि प्रभास अपनी हर फिल्म की फीस उसकी टारगेट ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ही तय करेंगे। वैसे अगर बात करें महंगे फीस की तो प्रभास फिलहाल एकलौते साउथ एक्टर हैं जो इस 100 करोड़ की क्लब में शामिल हैं।

जिस तरह से प्रभास ने अपनी काबिलियत के दम पर “बाहुबली” में अभिनय किया और ग्लोबल स्टार बन गए उससे एक चीज तो तय है की उनसे हर स्टार्स को कुछ न कुछ सीखना चाहिए। काफी सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं प्रभास ने यह साबित कर दिया कि अगर दुनिया मुट्ठी में करनी है तो धीरे धीरे कदम आगे बढ़ाना चाहिए। प्रभास की पिछली फिल्म साहो ने बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया था। 300 करोड़ के लागत से बनने वाली इस फ़िल्म का साफ तौर पर यह मतलब था किसी भी चीज  के साथ इस फ़िल्म के अंदर एडजस्टमेंट या फिर कोम्प्रोमाईज़ नही किया जाएगा और यही कारण था कि प्रभास ने इस फ़िल्म में जबरदस्त अभिनय किया।

कमिटमेंट

आपको बता दें  की प्रभास अपने काम को लेकर बेहद कमिटेड हैं। वांटेड मूवी में सलमान खान का एक डॉयलोग खूब फेमस था कि ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने आप की भी नही सुनता’। हालांकि ये डॉयलोग प्रभास पर काफी फिट बैठता हैं। अपनी फिल्म में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए वह साल लगा देते हैं जो काम के प्रति उनके लगन,मेहनत और कमिटमेंट को दर्शाता है।

धैर्य

“बाहुबली” यह मूवी प्रभास के करियर की अबतक की सबसे बड़ी फ़िल्म साबित हुई है। इस मूवी में अपने शानदार अभिनय के बदौलत  उन्होंने देश विदेश हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। ऐसे में प्रभास के धैर्य की दाद देनी पड़ेगी। ना सिर्फ रील लाइफ बल्कि उन्होंने बाहुबली के कैरेक्टर को अपने रियल लाइफ में भी शानदार तरीके से करके दिखाया हैं।

 मेहनत का कोई विकल्प नहीं

अपनी फिल्मों में अपना बेस्ट देने के लिए प्रभास हर तरीका अपनाते हैं और खूब मेहनत करते हैं। अब चाहे वजन घटाना हो या वजन बढ़ाना या फिर अपने लुक्स को पूरी तरह से बदलना, प्रभास ने यह साबित कर दिया हैं कि अगर आपके मन में दृढ़ इच्छा हो और सफल होने का सपना तो कुछ भी संभव हैं।

 हिम्मत

कहते हैं अगर आपके मन में कुछ कर जाने की हिम्मत हो तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता और यही हुआ प्रभास के साथ। बाहुबली के लिए कोई भी एक्टर रिस्क नही लेना चाहते थे मगर प्रभास ने इस रिस्क को उठाया और मेहनत और लगन से अपना काम किया जिसके बाद का नतीजा सबके सामने हैं।

विश्वास

कई बार ऐसा होता हैं जब सितारों को अपने डायरेक्टर पर भरोसा नही होता कि सच में फ़िल्म पर्दे पर चलेगी या नही। मगर प्रभास ने अपने निर्देशक पर पूरा भरोसा दिखाया चाहे हो बाहुबली हो या फिर साहो।

टीम प्लेयर

प्रभास यह अच्छी तरीके से जानते हैं कि एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बनाने के लिए एक बेहतर टीम का होना बहुत जरूरी हैं। यही कारण हैं कि वह अपनी फिल्मों में पूरी टीम को अपनी छाप छोड़ने का मौका देते हैं। जिसका साफ मतलब यह है कि वह अपने स्टारडम को अपने काम के बीच कभी नही लाते।

हर चीज़ का सही तरीका प्रभास जिस तरीके से अपने काम को लेकर डेडिकेटेड रहते हैं, वही उन्हें बाकियों से बेहद अलग बनाता हैं। फ़िल्म साहो के वक़्त उनके  डायलॉग्स उनके लिए देवनागरी लिपि यानि कि हिंदी में ही लिखे गए थे मगर उस वक़्त ना तो उन्हें हिंदी पढ़नी आती थी और नाही लिखनी। इसके बावजूद उन्होंने हिंदी सिख फिल्म के अपने सारे डायलॉग्स खुद ही डब किए थे।

Manish Kumar

Leave a Comment