Badshah ने इंटरनेशनल लेवल पर किया भारत का नाम रोशन; बने ऐसी उपलब्धि पाने वाले पहले गायक

सिंगर और रैपर Badshah अपने गानों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है. यंगस्टर्स के बीच बादशाह को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है. हर शादी पार्टी में बादशाह के गाने चलते हैं. बादशाह ने अपने नाम पर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. बादशाह दुबई में अनटोल्ड फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले हिप हॉप आर्टिस्ट बने हैं.

Badshah के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

दुबई के फेस्टिवल में टॉप 100 डीजे मेग्स मे 6 नंबर पर रैप किया गया और इतने बड़े इवेंट में बादशाह ने परफॉर्म करके भारत का नाम रोशन किया है. यह फेस्टिवल यूरोप के टॉप थ्री फेस्टिवल में से एक है और इस इवेंट में बादशाह को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी. इस दौरान बादशाह ने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसे वाला को श्रद्धांजलि अर्पित किया और अपने देश का झंडा लहराया जो गर्व की बात है.

हर साल दुबई में आयोजित होता है अनटोल्ड दुबई फेस्टिवल

आपको बता दे फेस्टिवल की शुरुआत इसी हफ्ते दुबई के एक्सपो सिटी में किया गया था. इस फेस्टिवल में बादशाह के अलावा आर्मिन वैन, ब्यूरेन, बेबे रेक्सा, डॉन डियाब्लो, ऐली गोल्डिंग, जी इजी, जैसे तमाम स्टार्स ने शामिल रहे.

Also Read: Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे क्या फेस्टिवल दुबई में हर साल आयोजित किया जाता है. इसमें सिंगर से लेकर डांसर तक कई बड़े आर्टिस्ट परफॉर्मेंस देते हैं. इसे देखने के लिए कई देशों के लोग आते हैं और लाखों के तादाद में आर्टिस्ट यहां परफॉर्म करते हैं और अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं.

बॉलीवुड के बादशाह ने दिया है कई सुपरहिट गाने

बात अगर बादशाह की करें तो उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स दिए जो काफी हिट रही है. इसके अलावा वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपने गानों से जादू चलाएं. बादशाह रैप के लिए जाने जाते हैं और वह अपने लिए खुद गाना लिखते हैं. आपको बता दे बादशाह सिंगर, रैपर और हिप हॉप आर्टिस्ट है.

Share on