भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पारुपल्ली कश्यप (Parupalli kashyap) ने 14 दिसंबर 2018 को फाइनली शादी कर ली थी। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों साल 2018 दिसंबर में शादी (Saina Nehwal Parupalli kashyap Marriage) के बंधन में बंध गए। साइना और पारुपल्ली कश्यप (Saina Nehwal Parupalli kashyap Love Story) यह दोनों ही खिलाड़ी हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं। दोनों बीते 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि 10 सालों से ही लगातार दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते को लेकर कभी हामी भरते नजर नहीं आए था। दोनों ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से दूर ही रखा था। साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है।
बैडमिंटन से जुड़ी है दोनों की मुलाकात
साइना नेहवाल को बैडमिंटन से कितना प्यार है यह पूरा देश जानता है। लिहाजा उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर भी ऐसा चुना जिसे बैडमिंटन से भरमार प्यार हो। साइना नेहवाल के पति पारुपल्ली कश्यप भी बैडमिंटन के काफी फेमस खिलाड़ी है। याद दिला दें पारुपल्ली कश्यप ने साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम रोशन किया था।
शादी से पहले बीते सालों में कई बार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों एक साथ सपोर्ट किए गए। दोनों की कई तस्वीरें एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन जब भी दोनों के रिश्ते को लेकर मीडिया में कोई सवाल उठा तो दोनों ने उस पर साफ इंकार करते हुए उस पर चुप्पी साधे रखीं।
शादी कर दिया सरप्राइज
वहीं बीते साल 2018 दिसंबर में दोनों ने शादी का सरप्राइज देकर अपने फैंस को चौंका दिया था। बात दोनों की लव स्टोरी की करें तो बता दे साइना और पारुपल्ली कश्यप की पहली मुलाकात हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन अकैडमी में ही हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों के बीच बातें शुरू हुई और अच्छी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए।
10 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों की नजदीकियों को लेकर पहली बार ख़बरें उस समय सुर्खियों में आई थी, जब साल 2012 के ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के दल संग साइना और कश्यप एक साथ वहां पहुंचे थे।
इस दौरान जब दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें उठी तो दोनों ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद साल 2018 में जब साइना नेहवाल में अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के पीछे पारुपल्ली कश्यप का नाम लिया और उनकी तारीफें करते हुए उनके योगदान की बात कहीं, तो दोनों के रिश्ते को लेकर फिर से बातें उठने लगी, हालांकि उस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया।
साइना-सिद्धार्थ ट्वीटर वॉर
हाल फिलहाल साइना नेहवाल का नाम एक बार फिर लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है और इसके पीछे का कारण है रंग दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ… दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- कोई देश खुद के सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता हो जाए। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं…
Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 11, 2022
उनके इस ट्वीट के बाद सिद्धार्थ ने एक आपत्तिजनक ट्वीट करते हुए कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके चलते उन्हें चौतरफा किरकिरी झेलनी पड़ी। ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद अब सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से एक लिखित लेटर जारी कर माफी मांगी है।