बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Ache Lagte Hai) टीवी सीरियल और शक्तिमान (Shaktimaan) की अपकंमिग फिल्म के नए किरदार को लेकर खासा सुर्खियों में छाए हुए नकुल मेहता की तबीयत अचानक (Nakuul Mehta Health Update) से खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती (Nakuul Mehta Hospitalised) कराया गया है। वहीं उनकी तबीयत के खराब होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। वह लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
नकुल मेहता की तबीयत खराब
टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) इन दिनों अपने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं को लेकर खासा व्यस्त हैं। इस सीरियल में उनके किरदार को फैंस खासा पसंद भी कर रहे हैं। वही उनके अचानक से तबीयत बिगड़ने की खबर जब से सामने आई है फैन काफी परेशान हो गए हैं। सभी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बता दे नकुल की तबीयत खराब होने के बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उनकी एक मामूली सी सर्जरी भी हुई। इसी सर्जरी के चलते फिलहाल कुछ दिनों के लिए उन्होंने अपने टीवी सीरियल की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया है। फिलहाल नकुल मेहता पूरी तरह से रेस्ट पर है। वही नकुल अपने सीरियल में कब वापसी करेंगे… इस बात को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बता दे नकुल 39 साल के हैं लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका नाम सबसे पहली बार तब सामने आया जब वह सीरियल प्यार का दर्द मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा सा में नजर आए… इस सीरियल के जरिए उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया और अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गए।