हाल ही में राजनीति से सन्यास का ऐलान करने वाले बाबुल सुप्रियो ने अपने जीवन काल में दो-दो शादियां की हैं। पहली पत्नी के होते हुए बाबुल का दिल जेट एयरवेज में काम करने वाली एक एयर होस्टेस रचना शर्मा पर आ गया था जिसके बाद उन्होंने रचना से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी रिया सुप्रियो को तलाक दे दिया था। बतादें कि साल 2016 में ममता बनर्जी ने दिल्ली में बाबुल सुप्रियो की दूसरी शादी करवाई थी। यही नही ममता के कारण ही बाबुल रचना से शादी भी कर पाए थे।
पहली बीवी को तलाक देकर रचना के साथ रचाया था ब्याह :-
साल 1995 में बाबुल सुप्रियो ने रिया से अपनी पहली शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी भी हैं। लेकिन फिर साल 2015 में उन्होंने रिया को तलाक देकर ठीक उसके एक साल बाद यानी कि साल 2016 में रचना से शादी कर ली। रचना की मुलाकात बाबुल से तब हुई थी जब वह शादीशुदा थे।
दो साल तक डेट करने के बाद लिया था शादी का फैसला :-
दोनों एक फ्लाइट में मिले थे जिसमें रचना एक एयर होस्टेस थी और बाबुल मुम्बई से कोलकाता जा रहे थे। फ्लाइट में रचना को देखते ही बाबुल का दिल इनपर आ गया था। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बाबुल और रचना ने शादी करने का फैसला लिया।
ममता बनर्जी की मदद से मिले थे बंगाल भवन के 14 कमरे :-
खबरों की माने तो बाबुल रचना से दिल्ली स्तिथ बंगाल भवन में शादी करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने इस भवन के 14 कमरे बुक करने की कोशिश की थी मगर नियमों का हवाला देते हुए बाबुल सुप्रियो को 14 कमरे देने से मना कर दिया गया था। जिसके बाद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी से मदद मांगी तो ममता बनर्जी ने बंगाल भवन में फ़ोन कर उन्हें 14 कमरे देने को कहा था।
पूरे रीति रिवाज के साथ बाबुल ने की थी रचना से शादी :-
बाबुल ने ममता को कहा था कि वह उन्हें 14 कमरे दिलवा दें और वह उनके पैसे भी देंगे। जिसके बाद ममता भी तुरंत बाबूल की मदद करने के लिए तैयार हो गई और बंगाल भवन में फ़ोन कर कमरे देने को कहा। वो भी बिना पैसों के। ममता ने बाबुल से कहा कि ये उनकी तरफ से शादी का तोहफा समझ लें। जिसके बाद धूमधाम से बाबुल ने रचना के साथ बंगाल भवन में पूरे रीति रिवाज के शादी की।
नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे इस शादी में :-
बतादें कि बाबुल सुप्रियो की इस शादी में देश के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। यही नही इस शादी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी और नए जोड़े को आशीवार्द दिया था।
भाजपा के केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं बाबुल सुप्रियो :-
वैसे ये तो सब जानते हैं कि बाबुल एक नेता होने के साथ साथ एक एक्टर, एक प्लेबैक सिंगर और टीवी होस्ट भी हैं। उन्होंने साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी और आसनसोल सीट से भाजपा के सांसद और राज्यमंत्री भी थे। यही नही बाबुल भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और बंगाल में बीजेपी का एक जाना माना चेहरा हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023