“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में बबीता जी की हुई वापसी, इस वजह से शो छोड़ने की थी अफवाह

“मुनमुन दत्ता” जिन्हें सभी बबीता जी के नाम से जानते हैं,अब फिर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक प्रसिद्ध धारावाहिक में नज़र आएंगी। कई दिनों से ये अफवाह उड़ रही थी कि मुनमुन दत्ता शो से अलग हो रही हैं, लेकिन शो के सेट पर वापसी कर मुनमुन ने उन सभी अफवाहों पर ताला लगा दिया है।

क्यों उड़ रहीं थी ऐसी अफवाहें?

बबीता जी

दरअसल कुछ समय पहले मुनमुन के द्वारा अपने एक विडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और जाती विशेष के बारे में टिप्पणी भी की गई थी। इस विडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का गुस्सा मुनमुन पर फूटा और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जाने लगी।हालांकि मौके की नज़ाकत को समझकर मुनमुन ने जल्द ही सबसे माफी मांग ली लेकिन मामले ने आग पकड़ ली थी।

बबीता जी

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई थी,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी एफआईआर पर रोक लगा दी।इस पूरे मामले के बाद मुनमुन अपने धारावाहिक से गायब हो गई,जिसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद मुनमुन ने शो को अलविदा कह दिया है।

TMKOC के निर्देशक ने भी की पुष्टि

बबीता जी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में TMKOC के निर्देशक असित कुमार मोदी ने ये बाद कन्फर्म किया कि मुनमुन ने शो को नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा,” मुनमुन कई सालों से हमारी टीम का हिस्सा रही हैं और उनके छोड़ने की सारी बातें केवल एक अफवाह है।उन्होंने शो की शूटिंग दोबारा से शुरू कर दी है और जल्द ही दर्शक उन्हें अपने TV स्क्रीन पर देख पाएंगे।”

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment