Kriti Sanon Prabhas Engagement: बॉलीवुड इंडस्ट्री कई ऐसी लव स्टोरी है जिन की शुरुआत फिल्मी सेट से हुई है। वहीं बीते कुछ दिनों से आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Film Release Date) में लीड एक्टर और एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाले प्रभास और कृति सेनन के लव-अफेयर (Kriti SanonAnd Prabhas Affairs) की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस भी है और जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं। वही एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रभास ने फिल्मी सेट पर ही घुटने पर बैठकर कृति सेनन को प्रपोज (Prabhas propose Kriti Sanon )किया है। ऐसे में लगातार वायरल हो रही इन खबरों पर कृति सेनन ने भी अपना रुख साफ कर दिया है।
सगाई करने वाले है कृति और प्रभास?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास और कृति सेनन के रिलेशनशिप को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस है और जल्द ही सगाई और शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत आदिपुरुष के सेट से ही हुई थी और अब दोनों अपने रिश्ते में काफी आगे बढ़ गए हैं। सेट की शूटिंग के दौरान ही प्रभास ने घुटने पर बैठकर कृति सेनन को प्रपोज भी किया था।
प्रभास के प्रपोजल पर क्या था कृति सेनन का रिएक्शन
जानकारी के मुताबिक प्रभास ने जब कृति सेनन को प्रपोज किया तो उन्होंने पहली बार में ही हां कर दिया। वही यह भी कहा जा रहा है कि कृति सेनन इस रिश्ते से काफी खुश हैं और प्रभास के साथ अपने रिश्ते को एक नया नाम देने के लिए भी तैयार है। प्रभास और कृति सेनन के माता-पिता भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं। कहा जा रहा है कि आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद यह दोनों सगाई कर लेंगे।
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖…… Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💟🧚♂️♟️ (@Kiran2Jai) November 27, 2022
वरुण धवन ने किया प्रभास-कृति की लव स्टोरी का खुलासा
बता दे झलक दिखला जा के सेट पर वरुण धवन ने करण जौहर से बातचीत करते हुए कृति सेनन और प्रभास के रिश्ते का खुलासा कर दिया था। इस दौरान उन्होंने सबके सामने बताया था कि कृति किसी ऐसे इंसान को डेट कर रही हैं जो फिलहाल मुंबई में नहीं है और दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में साफ हो गया था कि वरुण धवन प्रभास के बारे में ही बात कर रहे हैं। उनके इस खुलासे के साथ ही प्रभास और कृति के अफेयर्स के चर्चे शुरु हो गए है।